HomeAdivasi Dailyपश्चिम बंगाल में आदिवासी लड़की के साथ गैंगरेप, कोई गिरफ़्तारी नहीं

पश्चिम बंगाल में आदिवासी लड़की के साथ गैंगरेप, कोई गिरफ़्तारी नहीं

पुलिस अभी तक अपराधियों की शिनाख्त नहीं कर पाई है. पुलिस का कहना है कि फ़िलहाल लड़की का इलाज चल रहा है. जैसे ही उसकी हालत बेहतर होती है, पुलिस उसकी मदद से अपराधियों के स्केच बनवाने की कोशिश करेगी.

पश्चिम बंगाल के बीरभूम ज़िले में एक आदिवासी लड़की के साथ गैंगरेप किया गया है. ख़बरों के अनुसार एक मेले से घर लौटते समय इस लड़की के साथ यह अपराध हुआ है. 

इस अपराध के सिलसिले में पुलिस ने बताया है कि यह नाबालिग लड़की और उसका दोस्त रात को शांतिनिकेतन में लगे छरक मेले से लौट रहे थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि रास्ते में 5 लड़कों ने इन्हें पकड़ लिया.

इन लड़कों ने इस लड़की के दोस्त की पिटाई की और लड़की को उठा कर पास की नदी के पास ले गए. नदी के किनारे इन लड़कों ने बारी बारी से इस लड़की के साथ रेप किया. इस सिलसिले में पुलिस ने अपराध को दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन चल रही है. 

पुलिस अभी तक अपराधियों की शिनाख्त नहीं कर पाई है. पुलिस का कहना है कि फ़िलहाल लड़की का इलाज चल रहा है. जैसे ही उसकी हालत बेहतर होती है, पुलिस उसकी मदद से अपराधियों के स्केच बनवाने की कोशिश करेगी.

पुलिस का कहना है कि पहली नज़र में ऐसा लगता है कि अपराधी बीरभूम ज़िले से बाहर के थे. शायद वो मेले में आए थे और अपराध करने के बाद निकल गए हैं. 

पुलिस का कहना है कि घटना स्थल का मुआयना किया गया है. इस सिलसिले में ज़रूरी सबूत जुटाए जा रहे हैं.

छरक मेला हर साल लगता है जिसमें बड़ी तादाद में लोग हिस्सा लेते हैं. चैत्र मास के आख़िरी दिन नए साल के आगमन और पुराने साल की विदाई के लिए यह मेला लगता है. इस मेले में चैत्र मास के आख़िरी दिन की आधी रात को पूजा की जाती है. 

2 COMMENTS

  1. मैं आपसे आज तक के आपने अनुभव से एक सवाल करना चहाता हुं! सयद आपको बुरा लग भी सकता है |

    क्यों नाम (ABC) नबलिक का दोस्त लड़की नहीं एक लड़का था?
    रात को क्यों एक दोस्त या लड़का दोस्त से घर वापसी करना उचित था?

    और घर वाले क्यों अकेला एक लड़का दोस्त के संग मेला घुमने को जाने दिया गया |
    भिड़ का मतलब ही होता है, नकारात्मक विचार में फंसना!

    जो भी उस बहान को न्याय मिलना चहिये!
    Atrocities Act (1989) लगना चहिये |

    कोशिश करें उसके दोस्त के साथ जबरदस्त पुछतछ के लिए!

    • मैं आपसे आज तक के आपने अनुभव से एक सवाल करना चहाता हुं! सयद आपको बुरा लग भी सकता है |

      क्यों नाम (ABC) नबलिक का दोस्त लड़की नहीं एक लड़का था?
      रात को क्यों एक दोस्त या लड़का दोस्त से घर वापसी करना उचित था?

      और घर वाले क्यों अकेला एक लड़का दोस्त के संग मेला घुमने को जाने दिया गया |
      भिड़ का मतलब ही होता है, नकारात्मक विचार में फंसना!

      जो भी उस बहान को न्याय मिलना चहिये!
      Atrocities Act (1989) लगना चहिये |

      कोशिश करें उसके दोस्त के साथ जबरदस्त पुछतछ के लिए!

      आपका सम्पर्क नं chikbaraik.anil7@gmail.com
      में साझा करें!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments