HomeAdivasi Daily60 सालों से कांग्रेस आदिवासियों को महज़ वोट बैंक समझती रही –...

60 सालों से कांग्रेस आदिवासियों को महज़ वोट बैंक समझती रही – अर्जुन मुंडा

अर्जुन मुंडा लोकसभा चुनाव 2024 में झारखंड के खूंटी से चुनाव लड़ रहे हैं. सोमवार को अपने एक इंटरव्यू के दौरान अर्जुन मुंडा ने कांग्रेस पर आरोप लगाए है कि वे बस आदिवासियों को वोट बैंक समझती रही है. जबकि बीजेपी आदिवासियों के लिए पीएम-जनमन जैसी योजना लाई है.

जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा (Tribal minister Arjun munda) ने विपक्षी दल कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सोमवार को एक इंटरव्यू के दौरान अर्जुन मुंडा ने कहा कि पिछले 60 वर्षो में कांग्रेस आदिवासियों को बस वोट बैंक के नज़रिए से देखती आई है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासियों को हमेशा सम्मान के नज़रिए से देखा है.

इसके अलावा अर्जुन मुंडा ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों को जंगल में रहने वाला समझा है.
उन्होंने यह भी दावा किया कि देश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अटल बिहारी वाजपेयी वे पहले शख्स थे, जिन्होंने आदिवासियों के हितों में रूचि ली.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदिवासी हितों के बारे में सोचते हैं. इसलिए उन्होंने पीएम-जनमन की शुरूआत की है. बीजेपी का यह दावा है कि पीएम-जनमन के तहत 24 करोड़ खर्च किए जाएंगे.

अर्जुन मुंडा लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha election 2024) में झारखंड (Tribes of Jharkhand) के खूंटी से चुनाव लड़ रहे हैं. अर्जुन मुंडा झारखंड में तीन बार प्रधानमंत्री रहे चुके हैं.

झारखंड की लोकसभा सीट खूंटी अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. यहां 13 अप्रैल, चौथे चरण में वोटिंग होगी.
2019 के लोकसभा चुनाव में मुंडा 1,445 वोटों के अंतर से यह सीट जीती थी.

एक बार फिर लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के अर्जुन सिंह मुंडा और कांग्रेस उम्मीदवार कालीचरण मुंडा आमने-सामने आए है.

झारखंड के खूंटी में मानव तस्करी, अफीम की खेती, गरीबी, नक्सलवाद एक बड़ी समस्या रही है.

जब उनसे इन समस्याओं पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैने आदिवासी लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए प्रोग्राम की शुरूआत की थी.

आज खूंटी की हज़ारों लड़कियों को टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा प्रशिक्षित किया गया है. अब वे ऐप्पल फोन के पार्टस बना रही है.

उन्होंने कहा अब ये लड़कियां डिग्री और डिपलोमा कोर्स करके और भी सशक्त बन सकती है और अपनी पढ़ाई में पैसे खर्च कर सकती है.

इसके अलावा मानव तस्करी और नकसलवाद रोकने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments