Mainbhibharat

एक शिष्या पर पद्मश्री राम दयाल मुंडा और पद्मश्री मुकुंद नायक की दोस्ती बिगड़ गई

पद्म श्री मुकुंद नायक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त झारखंड के कलाकार हैं. 75 वर्ष की उम्र हो चुकी है लेकिन आज भी इनकी आवाज़ का दम ऐसा है कि जब वो गाते हैं तो फ़िज़ा में एक लहर सी पैदा हो जाती है.

पद्मश्री और संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार जीत चुके मुकुंद नायक का इस मुकाम तक पहुंचने का सफ़र आसान तो बिलकुल भी नहीं था.

यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी साधना की है. वे झारखंड आंदोलन और सांस्कृतिक नवजागरण के अगुवा लोगों में शामिल रहे हैं.

झारखंड की एक और महान हस्ती रामदयाल मुंडा से उनकी गहरी दोस्ती रही. लेकिन राम दयाल मुंडा की एक शिष्या जब मुकुंद नायक की तरफ आकर्षित हो गई तो इस दोस्ती में एक दरार भी आ गई थी.

ऐसे ही कई अतरंगी बातें और किस्से उन्होंने ‘जोहार जि़ंदगी’ के इस ख़ास एपिसोड में रिया तिर्की को सुनाए हैं.

Exit mobile version