Site icon Mainbhibharat

राष्ट्रीय आदिवासी नीति क्यों ज़रूरी है

हाल ही में देश के अलग अलग राज्यों से आदिवासी लेखक, शोधकर्ता, बुद्धिजीवी और कार्यकर्ता नई दिल्ली में जमा हुए.

इन्होंने यहां पर देश के लिए एक राष्ट्रीय आदिवासी नीति (National Tribal Policy) की ज़रूरत और प्रारुप (Draft) पर चर्चा की है.

इस चर्चा में शामिल वरिष्ठ लेखक और आदिवासी कार्यकर्ता वासवी किड़ो से मैं भी भारत के संपादक श्याम सुंदर ने ख़ास बातचीत की है.

आप यह पूरी बातचीत उपर के लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं.

Exit mobile version