HomeLaw & Rightsराष्ट्रीय आदिवासी नीति क्यों ज़रूरी है

राष्ट्रीय आदिवासी नीति क्यों ज़रूरी है

देश में राष्ट्रीय आदिवासी नीति का ड्राफ़्ट पहले भी तैयार किया गया था. यह प्रारुप सरकार को सौंपा भी गया था. लेकिन सरकार ने इस ड्राफ़्ट नेशनल ट्राईबल पॉलिसी (Draft National Tribal Policy) पर कोई एक्शन नहीं लिया है.

हाल ही में देश के अलग अलग राज्यों से आदिवासी लेखक, शोधकर्ता, बुद्धिजीवी और कार्यकर्ता नई दिल्ली में जमा हुए.

इन्होंने यहां पर देश के लिए एक राष्ट्रीय आदिवासी नीति (National Tribal Policy) की ज़रूरत और प्रारुप (Draft) पर चर्चा की है.

इस चर्चा में शामिल वरिष्ठ लेखक और आदिवासी कार्यकर्ता वासवी किड़ो से मैं भी भारत के संपादक श्याम सुंदर ने ख़ास बातचीत की है.

आप यह पूरी बातचीत उपर के लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments