झारखंड की राजधानी राँची से क़रीब 35 किलोमीटर दूर है हजाम नाम का गाँव. इस गाँव में उराँव और मुंडा आदिवासी रहते हैं. आज हम आपको इस गाँव ले जा रहे हैं. यहाँ पर हम अनुरंजना से आपको मिलवाएँगे. अनुरंजना उराँव आदिवासी समूह से हैं. उनके साथ हम दोपहर का खाना बनाएँगे. इसके साथ साथ उनके गाँव और उनके लोगों के बारे में बातचीत भी होगी.