Mainbhibharat

त्रिपुरा में आदिवासी नेताओं ने गवर्नर से संवैधानिक ज़िम्मेदारी निभाने का आग्रह किया

भारत के उत्तर-पूर्व के राज्य त्रिपुरा में आदिवासियों ने एक ज़रूरी मसला उठाया है. दरअसल TTADC यानि त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद ने राज्यपाल से आदिवासी इलाकों में विकास से संबंधित मुद्दो पर हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है. 17 नवंबर, गुरूवार को अगरतला के राज भवन में TTADC के मुखिया पूर्ण चंद्र जमातिया (Purna Chandra Jamatia) और उनके साथियों ने राज्यपाल इंद्रसेना रेड्डी नल्लू (governor Indrasena Reddy Nallu) से मुलाक़ात की.

इस मीटिंग के दौरान उन्होंने आदिवासी इलाकों से जुड़े 24 बिलों पर सहमति देने का आग्रह किया. इसके अलावा राज्यपाल को एक पत्र सौंपा गया है जिसमें आदिवासी इलाकों की मांगों पर विस्तार से बात की गई है. क्या हैं ये मांगे और क्या राज्यपाल से उन्हें कोई आश्वासन मिला है, श्यामसुंदर ने TTADC के सदस्य और वरिष्ठ आदिवासी नेता कमल कोलोई से बातचीत की है. यह पूरी बातचीत आप उपर के लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं.

Exit mobile version