Site icon Mainbhibharat

झाबुआ में कड़कनाथ पर जब महुआ की धार पड़ी तो स्वाद दो गुना हुआ

होली से एक सप्ताह पहले झाबुआ और आस-पास के ज़िलों में आदिवासी साप्ताहिक हाट भगोरिया मेले में तब्दील हो जाते हैं. इन इलाकों में यह मौसम उत्सव का होता है.

जंगल में महुआ का फूल झड़ने लगता है और आदिवासी मज़दूरी कर घर लौट आता है. साल 2024 के भगोरिया मेलों में शामिल होने के लिए मैं भी भारत की टीम भी झाबुआ पहुँची.

इस बहाने हमें यहां के कई आदिवासी गांवों में घूमने का मौका मिला. झाबुआ का कड़कनाथ तो ख़ैर दुनिया भर में मशहूर है.

हमें भी यहां के एक गांव में भील आदिवासी परिवार के साथ कड़कनाथ का स्वाद चखने का मौका मिला. इस परिवार के खेत में पके कड़कनाथ में महुआ की धार दी गई थी.

आप भी The Tribal Kitchen का यह ख़ास ऐपिसोड उपर लगे लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं.

Exit mobile version