असम के नागांव ज़िले में एक पावर कंपनी (Azure Power) आदिवासियों की ज़मीन हड़पकर, उसपर सोलर पावर प्लांट लगाना चाहती है. यहाँ के आदिवासी और किसान ग़ैरक़ानूनी तरीक़े और धोखे से अपनी ज़मीनों के हड़पे जाने का विरोध कर रहे हैं, और उन्हें स्थानीय प्रशासन और पुलिस से भी कोई मदद नहीं मिल रही है. पुलिस उल्टा कंपनी के पक्ष में हैं. हमने इस पूरे मामले के बारे में IIT गुवाहाटी में एसिस्टेंट प्रोफ़ेसर वसुंधरा जैरथ से बात की.