कवर आदिवासी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, कोरबा और सरगुजा क्षेत्र में रहते आए हैं. इनकी कुछ आबादी मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भी मिलती है. इन आदिवासियों की उत्पत्ति और इतिहास के बारे में कई मिथक हैं. मसलन एक मिथक ये है कि ये आदिवासी दरअसल कौरवों के वंशज हैं. महाभारत की लड़ाई में जब कौरव हार गए तो इन्होंने वो इलाक़ा छोड़ दिया और यहाँ आ कर बस गए.
हालाँकि ज़्यादातर एंथ्रोपोलोजिस्ट इस मिथक में विश्वास नहीं करते हैं. मैं भी भारत की टीम छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, कोरबा और सरगुजा में इन आदिवासियों से मिल कर लौटी है.
इस ग्राउंड रिपोर्ट में कवर आदिवासियों के इतिहास और वर्तमान को समझने का प्रयास है.