संताल आदिवासियों के साथ सीखा कद्दू बेल के पत्तों का साग बनाना

0
904

ओडिशा के मयूरभंज ज़िले को आदिवासी बहुल ज़िले के तौर पर जाना जाता है. यहाँ सिमलीपाल नेशनल पार्क के अलावा भी कई पर्यटक स्थल हैं. पूरा इलाक़ा हरे भरे जंगलों से ढका है. इन जंगलों में बसे हैं आदिवासियों के गाँव.

संताल यहाँ का सबसे बड़ा आदिवासी समुदाय है. The Tribal Kitchen के इस एपिसोड में हम आपको मयूरभंज के उदला ब्लॉक में एक छोटे से गांव लिए चलते हैं. यहां पर हमारी मुलाक़ात पलटन हेम्ब्रम और उनके परिवार से हुई. उनके मां के साथ हमने एक ख़ास तरह का साग बनाया और ओडिशा का मशहूर पखाल भात खाया.

आप भी देखिए और आनंद लीजिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here