तेलंगाना के आदिलाबाद और आस-पास के ज़िले के आदिवासी कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुलिस उन्हे परेशान कर रही है. उनके अनुसार जो भी छात्र,वकील या टीचर जो भी आदिवासी अधिकारों से जुड़े आंदोलन में हिस्सा लेता है उन पर फ़र्ज़ी मुक़दमे दायर कर दिए जाते हैं. उधर पुलिस का कहना है कि ये आदिवासी कार्यकर्ता माओवादी संगठनों से जुड़े हैं और क्षेत्र में आम आदिवासियों को भड़का रहे हैं. इस पूरे मसले पर हमने आदिलाबाद में रहने वाले सिडम विवेकानन्द से बातचीत की है. सिडम विवेकानन्द एक एडवोकेट हैं और उन पर भी पुलिस ने यूएपीए के तहत मुक़दमा दायर किया है.