त्रिपुरा ईस्ट लोकसभा सीट (Tripura East Lok Sabha Election Result) पर बीजेपी की उम्मीदवार कीर्ति देबबर्मा चुनाव जीत गई हैं.
उन्हें कुल 777447 वोट प्राप्त हुईं और उनकी जीत का अंतर 486811 वोटों का रहा. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सीपीआई (एम) के राजेंद्र रियांग रहे. उन्हें कुल 290628 वोट मिले हैं.
त्रिपुरा ईस्ट सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. यहां से बड़ी जीत दर्ज करने वाली कीर्ति देबबर्मा टिपरा मोथा चीफ़ प्रद्योत किशोर माणिक्य की बहन हैं.
टिपरा मोथा लोकसभा चुनाव से पहले तक राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी थी. लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र और त्रिपुरा सरकार के साथ आदिवासी विकास के मुद्दों पर टिपरा मोथा का समझौता हुआ.
इसके बाद टिपरा मोथा त्रिपुरा सरकार में शामिल हो गई. कीर्ति देबबर्मा बीजेपी के टिकट पर ही चुनाव लड़ी हैं.