HomeElections 2024महाराष्ट्र की आदिवासी सीटों पर इंडिया गठबंधन ने बाज़ी मारी

महाराष्ट्र की आदिवासी सीटों पर इंडिया गठबंधन ने बाज़ी मारी

महाराष्ट्र की अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित सीटों पर इंडिया गठबंधन को ज़बरदस्त सफलता मिली है. यहां की कुल चार आरक्षित सीटों में से इंडिया गठबंधन ने तीन सीटें जीती हैं.

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव परिणाम को उत्तरप्रदेश के बाद सबसे बड़ा उलटफेर माना जा रहा है. यहां पर इंडिया गठबंधन ने कुल 48 सीटों में से 29 सीटें जीत ली हैं. जबकि बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को 18 सीट से संतोष करना पड़ा है. एक सीट पर स्वतंत्र उम्मीदवार ने बाज़ी मारी है.

इंडिया गठबंधन में कांग्रेस पार्टी को सबसे अधिक 13 सीट मिली हैं. जबकि शिव सेना (UBST) को 9 सीटें हासिल हुई हैं. इसके अलावा शरद पवार की एनसीपी को भी 7 सीटें जीतने में कामयाबी मिली है. 

महाराष्ट्र में मध्य प्रदेश के बाद सबसे अधिक आदिवासी जनसंख्या रहती है. यहां पर कुल 48 लोकसभा सीटों में से 4 सीटें अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित हैं. ये सीटें गढ़ चिरौली-चिमूर, डिंडोरी, नंदुरबार और पालघर हैं. 

इन चार आरक्षित सीटों में से 3 सीटों पर इंडिया गठबंधन को कामयाबी मिली है. गढ़चिरौली-चिमूर सीट पर कांग्रेस पार्टी के डॉक्टर कृष्णा नामदेव ने कुल 6177792 वोट हासिल करके बीजेपी के महादेवराव नेते को  141696 वोटों से हरा दिया है.

डिंडोरी सीट पर भी इंडिया गठबंधन की पार्टी एनसीपी (शरद पवार) के उम्मीदवार मुरलीधर भागरे ने 577339 हासिल करते हुए बीजेपी की उम्मीदवार भारती प्रवीण पवार को 113199 वोट से हरा दिया. बीजेपी के उम्मीदवार को 464140 वोट मिले.

नंदुरबार सीट पर कांग्रेस पार्टी के एडवोकेट गोवाल कागड़ा पड़वी ने डॉक्टर हिना विजय कुमार को डेढ़ लाख वोटों से हरा दिया. लेकिन पालघर सीट पर बीजेपी के डॉक्टर हेमंत विष्णु सावरा ने 601244 वोट हासिल किया और शिवसेना (UBST) की भारती भरत कामड़ी को 183306 वोटों से हरा दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments