HomeAdivasi Dailyछत्तीसगढ़ की एलिजाबेथ बेक ने किया कमाल, नेशनल गेम्स के लिए हुईं...

छत्तीसगढ़ की एलिजाबेथ बेक ने किया कमाल, नेशनल गेम्स के लिए हुईं सेलेक्ट

एलिजाबेथ बेक छत्तीसगढ़ की बेस्ट साइकिलिस्ट बन चुकी हैं. आदिवासी समुदाय से आने वाली एलिजाबेथ ने 2015 में प्रोफेशनल राइडर्स के बीच लेडीज साइकिल से 50 किमी रेस जीत कर सबको चौंका दिया था.

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जशपुर ज़िले की रहने वाली आदिवासी लड़की एलिजाबेथ बेक (Elizabeth Beck) ने कमाल कर दिया है. एलिजाबेथ ने अपने राज्य की सर्वश्रेष्ठ साइकिलिस्ट बनकर इतिहास रच दिया है. इतना ही नहीं अपनी मेहनत और लगन से 28 साल की एलिजाबेथ नेशनल गेम्स-2022 (National Games 2022) के लिए सेलेक्ट हो गई हैं. बेक का साइकिल फेडरेशन ऑफ इंडिया (CFI) ने नेशनल गेम्स के लिए सेलेक्शन किया है.

संसाधनों के आभावों में बड़ी हुई एलिजाबेथ बेक ने अपनी कड़ी मेहनत और साहस से ये मुकाम हासिल किया है. गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली एलिजाबेथ को पैसे की कमी की वजह से ट्रेनिंग में भी दिक्कत आई, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और मेहनत करती रहीं.

एलिजाबेथ बेक ने अपने संघर्षों को याद करते हुए कहा कि उपकरण और पैसे की कमी के कारण ट्रेनिंग में समस्या होती है. क्या मुझे सिर्फ इसलिए खेलने की अनुमति नहीं है क्योंकि मैं गरीब हूं? राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वालों को अन्य राज्य में सरकार मदद करती है लेकिन मैं अपने दम पर जा रही हूं. हमारे राज्य में ऐसा नहीं है. हमें अपने पैसे से वहां जाना पड़ता है. मैं वहां जीतने की पूरी कोशिश करूंगी. सरकार से अपील करें कि वह ध्यान दे, हमारी मदद करे.

एलिजाबेथ की मां ने कहा, “एलिजाबेथ खुश है क्योंकि वह साइकिल चलाने को लेकर बहुत उत्साहित है. अब वह गुजरात जा रही है. उसने यहां पहुंचने के लिए काफी संघर्ष किया है.”

एलिजाबेथ के पिता हिरमल कुमार ने कहा, “उसने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. उसने गाँव पटवारी के घर में एक नौकरानी के रूप में काम करती थी. उसने 12वीं तक पढ़ाई की और आगे की पढ़ाई के लिए अंबिकापुर चली गई जहाँ उसने एक क्लिनिक में काम किया. अब, वह राष्ट्रीय स्तर पर खेलने जा रही है. हम बहुत खुश हैं.”

नेशनल गेम्स इस बार गुजरात में होने जा रहे हैं. नेशनल गेम्स की शुरुआत 27 सितंबर से होगी और यह कार्यक्रम 10 अक्टूबर तक चलेगा. यह भारत का 36वां नेशनल गेम्स इवेंट होगा. नेशनल गेम्स प्रोग्राम में 36 अलग-अलग तरह के खेल खेले जाएंगे और इसमें करीब 7 हजार खिलाड़ी भाग लेंगे.

नेशनल गेम्स-2022 का आयोजन गुजरात के 6 अलग-अलग शहरों में आयोजित होगा. इन शहरों में अहमदाबाद, सूरत, वड़ोदरा, भावनगर, गांधानगर, राजकोट का नाम शामिल है. नेशनल गेम्स 2022 में फील्ड हॉकी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, टेनिस, खो-खो, कबड्डी और साइकिलिंग जैसे खेल आयोजित किए जाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments