मध्य प्रदेश के गुना ज़िले के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के पन्हेती गांव में मंगलवार को भील जनजाति के लोगों ने बंजारा समुदाय के लगभग 12-15 घरों को आग के हवाले कर दिया. यह घटना हाल ही में जंगल की जमीन को लेकर हुए विवाद में भील जनजाति के एक व्यक्ति की मौत के बाद हुई.
मध्य प्रदेश-राजस्थान सीमा के पास स्थित पन्हेती गांव अब पुलिस छावनी में बदल चुका है. घटना के समय बंजारा समुदाय के पुरुष खेतों में काम कर रहे थे और महिलाओं व बच्चों को अपनी जान बचाने के लिए घर छोड़कर भागना पड़ा.
कैसे हुई घटना?
भील समुदाय के लोग हथियारों के साथ कई गाड़ियों में बंजारा बस्ती की तरफ़ आए और उनके घरों पर हमला कर दिया. उन्होंने बंजारा समुदाय के घरों के साथ-साथ वहां खड़ी गाड़ियों में भी आग लगा दी.
इस समय राज्य में डीएपी खाद की कमी है और ऐसे समय में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स जलाए गए घरों में डीएपी खाद होने का दावा कर रही हैं.
मौके से मिली तस्वीरों में देखा गया है कि भील समुदाय के लोग डंडों और मोटरसाइकिलों के साथ खुलेआम बंजारा समुदाय को धमका रहे थे.
घटना के दौरान वहां मौजूद दाखो बाई बंजारा ने बताया कि भील समुदाय के लोग सैकड़ों की संख्या में आए थे और उन्हें अपने बच्चों को लेकर भागना पड़ा था. भील समुदाय के लोगों ने बंजारों के घरों और संपत्ति को जला दिया. दाखो बाई बंजारा ने कहा कि अब उनके पास कुछ भी नहीं बचा है.
इस घटना में बंजारा समुदाय के 15-20 परिवार बेघर हो गए.
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिले के कलेक्टर सत्येंद्र सिंह और एसपी संजीव सिन्हा भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. फिलहाल सात-आठ थानों की पुलिस को गांव में तैनात किया गया है ताकि स्थिति को नियंत्रित किया जा सके.
क्या है विवाद की जड़?
भील और बंजारा समुदायों के बीच यह विवाद जंगल की जमीन के कब्जे को लेकर है. 1 नवंबर को दोनों समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई थी जिसमें गाल सिंह भील और कल्लू बंजारा गंभीर रूप से घायल हो गए थे. गाल सिंह को इंदौर और कल्लू को भोपाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
सोमवार रात इंदौर के अस्पताल में इलाज के दौरान गाल सिंह भील की मौत हो गई. इसके बाद भील समुदाय के लोगों ने कल्लू बंजारा (जो गांव के उपसरपंच भी हैं) से जुड़े परिवारों के घरों पर हमला कर दिया था.
1 नवंबर की झड़प को लेकर दोनों पक्षों ने क्रॉस एफआईआर दर्ज करवाई थी. अब मंगलवार की घटना के लिए नई एफआईआर दर्ज की गई है.
पुलिस की तैनाती और आगे की कार्रवाई
गुना एसपी संजीव सिन्हा ने बताया कि गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. सिन्हा ने कहा है कि मामले की जांच जारी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
image is just for representation prupose and doesn’t symbolise the current event.