HomeAdivasi Dailyआदिवासी वोट बैंक लुभाने के लिए कांग्रेस ने शुरू किया नया अभियान

आदिवासी वोट बैंक लुभाने के लिए कांग्रेस ने शुरू किया नया अभियान

कांग्रेस के इस अभियान का थीम ‘कांग्रेस का हाथ, आपके सम्मान और रक्षा के साथ’ है. इस अभियान के तहत पार्टी हर गाँव में संविधान रक्षक नियुक्त करने की योजना बना रही है.

लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस को दलित और आदिवासियों को किए गए वादों से उन्हें काफी फायदा हुआ है.कांग्रेस ने अब अपने वोट बैंक बढ़ाने के लिए एक नई राजनीतिक रणनीति बनाई है.

इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी के अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने हाल ही में पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ बैठक की थी.

जिसके बाद उन्होंने एक एक्शन प्लान तैयार किया है. इस एक्शन प्लान को देश के दूरदराज गांवों तक पहुंचाया जाएगा.
इस अभियान के अनुसार गांवों में लगभग 4 लाख संविधान रक्षक नियुक्त किए गए हैं.

यह भी बताया गया है कि हर गाँव में एक महिला और एक पुरूष को संविधान रक्षक की जिम्मेदारी दी गई है.

कांग्रेस जल्द ही हर गाँव में संविधान रक्षक ग्राम समिति की स्थापना करेगी.

इसके साथ ही कांग्रेस के इस एक्शन प्लान में बीजेपी-आरएसएस के नीतियों का विरोध करने के लिए भी अभियान चलाएंगे.

इस अभियान की थीम है- कांग्रेस का हाथ, आपके सम्मान और रक्षा के साथ.

कांग्रेस ने दलित और आदिवासियों से यह वादा किया है कि संविधान बचाने और आरक्षण की रक्षा के लिए कांग्रेस उन सभी के साथ है.

कांग्रेस पार्टी का कई चुनावों में आदिवासियों ने समर्थन किया है. लेकिन पिछले कुछ चुनावों में आदिवासियों की पार्टी से कुछ नाराज़गी देखने को मिली थी. इसलिए पार्टी ने इस लोकसभा चुनाव में आदिवासियों पर खास ध्यान दिया है.

इस अभियान को भी आदिवासी वोट बैंक को लुभाने का एक प्रयास कह सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments