HomeAdivasi Dailyमहाराष्ट्र के चार आदिवासी छात्रों ने पास की NEET परीक्षा

महाराष्ट्र के चार आदिवासी छात्रों ने पास की NEET परीक्षा

पुणे में बीजे मेडिकल कॉलेज के छात्रों और पूर्व छात्रों द्वारा स्थापित, एलएफयू वंचित और आर्थिक रूप से कमजोर उन छात्रों के लिए काम करता है, जो प्राइवेट कोचिंग हासिल नहीं कर पाते.

महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के चार आदिवासी छात्रों ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) 2022 उत्तीर्ण करके डॉक्टर बनने और अपने समुदाय की सेवा करने का सपना साकार की तरफ कदम बढ़ाया है. खेतिहर मजदूरों और सीमांत किसानों के परिवारों से संबंधित इन छात्रों ने न्यूनतम संसाधनों के साथ नीट 2022 क्वालीफाई किया है.

नीट के परिणाम आठ सितंबर को घोषित किए गए थे. छात्र अरुण लालसू मत्तमी (18) ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि वह हमेशा एक डॉक्टर बनने का सपना देखते थे, लेकिन जहां वह रहते हैं वहां शिक्षा आसानी से उपलब्ध नहीं होती.

अरुण भामरागढ़ तालुका की एक आदिवासी बस्ती से हैं. उन्होंने कक्षा चार से आगे अहेरी में और 12वीं की पढ़ाई भामरागढ़ में छात्रावास में रहकर की. विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह के रूप में वर्गीकृत माडिया गोंड समुदाय से संबंधित अरुण ने नीट-2022 में 720 में से 450 अंक प्राप्त किए हैं.

अरुण के माता-पिता किसान हैं, जो जीविकोपार्जन के लिए छोटे-मोटे काम करते हैं. अरुण ने कहा, “मैं नीट परीक्षा देने को लेकर असमंजस में था क्योंकि मेरा परिवार कोचिंग की फीस नहीं दे सकता था. हालांकि, मेरे एक शिक्षक ने मेरा संपर्क मुफ्त कोचिंग देने वाले संगठन ‘लिफ्ट फॉर अपलिफ्टमेंट’ (Lift For Upliftment) से कराया.”

पुणे में बीजे मेडिकल कॉलेज के छात्रों और पूर्व छात्रों द्वारा स्थापित, एलएफयू वंचित और आर्थिक रूप से कमजोर उन छात्रों के लिए काम करता है, जो प्राइवेट कोचिंग हासिल नहीं कर पाते.

सपना जवारकर (17) के लिए, नीट परीक्षा में भाषा प्रमुख बाधाओं में से एक थी. अमरावती ज़िले के मेलघाट के मखला गांव के एक किसान की बेटी सपना ने कहा, “मेरे लिए परीक्षा के लिए पढ़ाई करना मुश्किल था. भाषा एक बाधा थी, क्योंकि अंग्रेजी समझना मेरे लिए मुश्किल था.”

सपना और अरुण के अलावा, भामरागढ़ के आदिवासी छात्रों सचिन अर्की और राकेश पोडाली ने भी एलएफयू में विशेषज्ञ सलाहकारों के मार्गदर्शन में परीक्षा पास की है.

प्रथमेश ददास, जिन्होंने एलएफयू के बैच में स्वेच्छा से ‘उलगुलान’ (मुंडा की आदिवासी बोली में ‘बदलाव के लिए तैयार रहें’) का नारा दिया ने कहा कि विदर्भ के नौ में से चार छात्रों ने मुफ्त कोचिंग बैच में भाग लिया था, वो कामयाब हुए और नीट की परीक्षा पास की.

उन्होंने कहा, “हम वंचित छात्रों को उनके सपनों को हासिल करने में मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. हम मेडिकल एजुकेशन को उन क्षेत्रों में ले जाने की कोशिश कर रहे हैं जहां लोग आदिवासी बोलियां बोलते हैं और कई लोगों के पास आश्रय और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं भी नहीं हैं.”

एलएफयू की स्वयंसेवी योगिनी शिरोड ने कहा, “अधिकांश मेंटर सीनियर मेडिकल छात्र हैं, और संगठन से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कई लोग अब मेडिकल कॉलेजों में पढ़ रहे हैं और संगठन में शिक्षण संकाय के रूप में शामिल हो गए हैं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments