HomeAdivasi Dailyकेंद्र सरकार ने हाई कोर्ट को बताया - झारखंड में अवैध बांग्लादेशी...

केंद्र सरकार ने हाई कोर्ट को बताया – झारखंड में अवैध बांग्लादेशी प्रवासी रह रहे हैं

याचिकाकर्ता का दावा है कि अवैध अप्रवासियों ने जमीन खरीदना शुरू कर दिया है और खुद को राज्य का निवासी साबित करने के लिए उन्होंने झूठे दस्तावेज बनाए हैं.

केंद्र सरकार ने गुरुवार को झारखंड में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की मौजूदगी को स्वीकार किया. केंद्र सरकार ने झारखंड हाईकोर्ट में हलफनामा दाखिल करते हुए बताया कि राज्य में अवैध बांग्लादेशी अप्रवासी रह रहे हैं.

एक्टिंग चीफ जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद और जस्टिस अरुण कुमार राय की खंडपीठ के समक्ष दायर हलफनामे में केंद्र ने कहा कि बांग्लादेशी अवैध रूप से साहेबगंज और पाकुड़ जिलों के रास्ते झारखंड में घुसकर आए है.

हलफनामे में ‘दानपत्र’ के आधार पर आदिवासियों की जमीन मुसलमानों को हस्तांतरित करने का भी उल्लेख किया गया है. केंद्र सरकार के हलफनामे में कहा गया है कि तेज़ी से हो रहे आदिवासियों के धर्मांतरण और कम जन्म दर के कारण आदिवासी आबादी में भी काफी कमी आई है.

गृह मंत्रालय में अवर सचिव के पद पर तैनात प्रताप सिंह रावत द्वारा दायर हलफनामे के मुताबिक, पिछले कुछ सालों में साहेबगंज और पाकुड़ में मदरसों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है.

उन्होंने कहा कि घुसपैठियों की स्थानीय बोली एक जैसी है, जिससे राज्य में उनके लिए घुसपैठ आसान हो गई है. साथ ही संथाल परगना से आदिवासियों का बाहरी पलायन भी स्वदेशी लोगों की कम संख्या का एक कारण है.

हलफनामे में असम में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की मौजूदगी का भी उल्लेख किया गया है. हलफनामे में रावत ने कहा कि भारत बांग्लादेश के साथ 4096.7 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है और इसमें बहुत से छेद भी हैं, जिससे घुसपैठ बहुत आसान हो जाती है.

हाई कोर्ट संथाल परगना में आदिवासियों के धर्मांतरण पर सोमा ओरांव द्वारा दायर जनहित याचिका और बांग्लादेशियों के अवैध प्रवास पर डेनियल दानिश द्वारा दायर एक अन्य जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी.

मामले की अगली सुनवाई 17 सितंबर को होगी.

अपनी याचिका में ओरांव ने दावा किया कि संथाल परगना में आदिवासियों का धर्मांतरण दूसरे धर्मों में किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि आदिवासियों को योजनाबद्ध तरीके से दूसरे धर्मों में धर्मांतरण के लिए बहकाया जा रहा है.

जबकि दानिश ने दावा किया कि राज्य में अवैध अप्रवासियों ने जमीन खरीदना शुरू कर दिया और यह साबित करने के लिए झूठे दस्तावेज बनाए कि वे राज्य के निवासी हैं. साथ ही वो आदिवासी आबादी के साथ घुलमिल रहे हैं.

दानिश ने अपनी याचिका में बताया कि वे क्षेत्र के आदिवासियों के साथ वैवाहिक संबंध भी बना रहे हैं और क्षेत्र की जनसांख्यिकी को बदल दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments