आंध्र प्रदेश (Tribes of Andhra pradesh) में स्थित जनजातीय कल्याण आश्रम स्कूलों के शिक्षकों ने मानव संसाधन विकास मंत्री एन लोकेश (N. Lokesh) से यह आग्रह किया है कि वे डीएससी भर्ती में शिक्षकों के पदों को शामिल न करें.
इसके साथ ही शिक्षकों ने यह भी अपील की है कि सरकार उनके कॉन्ट्रैक्ट को नवीकृत कर समय सीमा बढ़ा दें.
मानव संसाधन विकास मंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे इस मुद्दे के बारे में संबंधित विभाग से चर्चा करेंगे.
इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक 9 जुलाई को उंडावल्ली में राज्य भर से शिक्षकों ने मानव संसाधन विकास लोकेश से मुलाकात की थी.
अध्यापकों ने इस मुलाकात में लोकेश को अपनी समस्या के बारे में बताया था. इसके साथ ही उन्होंने यह भी अपील की है कि वे डीएससी भर्ती में शिक्षक पदों को ना शामिल करें.
इसके अलावा उन्होंने यह अनुरोध किया है कि 2024-25 शैक्षणिक वर्ष के लिए 1,284 शिक्षकों के कॉन्ट्रैक्ट को नवीकृत कर समय सीमा बढ़ाई जाए.
यह बताया गया है कि शिक्षक स्कूल खुलने के बाद यानी 13 जून से काम कर रहे हैं. लेकिन उन्हें अभी तक वेतन नहीं दिया गया है. क्योंकि उनके कॉन्ट्रैक्ट का नवीनीकरण नहीं हुआ है.
वहीं 2 जून 2014 से पहले नियुक्त किए गए कॉन्ट्रैक्ट शिक्षकों की समय सीमा बढ़ा दी गई है.
इसलिए यह शिक्षक भी चाहते है कि इनके पदों की भी समय सीमा बढ़ा दी जाए.
इसके अलावा शिक्षकों ने बताया कि उन्हें अपनी नौकरी के कारण घने जंगलों में रहना पड़ता है.
अगर उनकी यह नौकरी भी छीन ली गई तो उनके पास रोज़गार का कोई अन्य विकल्प नहीं होगा.