असम के कछार जिले में बुधवार को हुई भीषण मुठभेड़ में पुलिस ने कम से कम तीन संदिग्ध हमार उग्रवादी मारे जाने का दावा किया था. वहीं दूसरी तरफ हमार आदिवासी संगठन ने इसे फ़र्ज़ी मुठभेड़ बताया है.
हमार संगठन का कहना है कि इस सुनियोजित मुठभेड़ में हमार समुदाय के तीन लोगों की निर्मम हत्या की गई है. संगठन ने इन हत्याओं का कड़ी निंदा की है.
संगठन ने कहा कि काबूगंज-अमजूर रोड़ पर इन तीनों की कथित गिरफ्तारी के 24 घंटे के भीतर हुई मुठभेड़ में इनकी जान चली गई.
संगठन ने 17 जुलाई को जारी एक बयान में कहा कि यह मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन है और असम सरकार की उदासीन और बेपरवाह न्याय प्रणाली को दिखाता है.
दूसरी तरफ, पुलिस का दावा है कि वे तीनों किसी आतंकवादी समूह के थे और असम-मणिपुर बॉर्डर के पास के इलाकों में किसी साज़िश को अंजाम देने की फ़िराक में थे. इसलिए आतंकवादी समूह के ठिकाने का पता लगाने के लिए उन्हें असम-मिज़ोरम सीमा पर भुवन पहाड़ियों में ले जाया गया था.
पुलिस ने बताया कि जब पुलिस की टीम तलहटी में पहुंची तो आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद ये मुठभेड़ हुई.
पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ में तीन उग्रवादी मारे गए. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वे किसकी गोली से मारे गए हैं.
मारे गए लोगों में से दो लोग मणिपुर के और एक असम का रहने वाला था. पुलिस ने इनके पास से तीन राइफल के साथ एक पिस्तौल भी बरामद की है.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि सुबह-सुबह एक ऑपरेशन में, @cacharpolice ने असम और पड़ोसी मणिपुर के तीन हमार उग्रवादियों को मार गिराया.
कछार एसपी नुमल महत्ता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस को बुधवार शाम करीब 4.30 बजे कचूधरम पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले कृष्णपुर रोड इलाके में संदिग्ध उग्रवादियों की आवागमन की जानकारी मिली थी. जिसके बाद मौके पर पुलिस की एक टीम वहां पहुंची थी.
ऑटोरिक्शा में भुबन हिल्स की ओर जा रहे तीन लोगों को पुलिस ने गंगानगर पार्ट-6 के पास आधुनिक हथियारों के साथ गिरफ्तार किया.
महत्ता ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, पकड़े गए तीनों लोग हमार उग्रवादी संगठन के सदस्य और प्रशिक्षित कैडर थे.
एसपी ने कहा कि पूछताछ के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि उनके कुछ कैडर भुबन हिल्स के पास के जंगल में छिपे हुए हैं और असम-मणिपुर सीमा पर कुछ विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं.
इसके बाद, सुरक्षा बलों के साथ आए तीन गिरफ्तार उग्रवादियों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर भुवन हिल्स की ओर से और अधिक उग्रवादियों को पकड़ने के लिए जिले के अतिरिक्त एसपी के नेतृत्व में कमांडो के साथ एक विशेष अभियान शुरू किया गया.
इस अभियान के दौरान दोनों तरफ से हुई भारी गोलीबारी में पकड़े गए उग्रवादियों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें तुरंत सोनाई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और बाद में सिलचर मेडिकल अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां इलाज के दौरान अस्पताल में इन तीनों की मौत हो गई.
एसपी ने यह भी बताया कि गोलीबारी के दौरान तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें एसएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
नुमल महत्ता ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकवादियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है.