HomeAdivasi Dailyझारखंड: आदिवासी लड़की की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, मुख्यमंत्री ने दिए...

झारखंड: आदिवासी लड़की की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

सोशल मीडिया पर एक आदिवासी छात्रा की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज पुलिस को मामले की जांच करने और उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

लड़की राज्य के पाकुड़ जिले के एक स्कूल की छात्रा है. वीडियो में एक लड़का बार-बार इस लड़की को लात मारता नजर आ रहा है. लड़की अपनी स्कूल यूनिफ़ॉर्म में है, और उसका स्कूल बैग भी उसके पास है.

झारखंड के मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट, जिसमें वीडियो पोस्ट किया गया था, पर प्रतिक्रिया की. इस ट्वीट में लड़की और आरोपी दोनों के बारे में जानकारी दी गई है. मुख्यमंत्री सोरेन ने पुलिस से आरोपी लड़के के खिलाफ उचित कार्रवाई करने को कहा है.

आदिवासी छात्रा की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

सोरेन ने ट्वीट किया, “कृपया उक्त मामले की जांच कर आरोपियों पर कार्यवाई करते हुए सूचित करें.”

पाकुड़ पुलिस ने मुख्यमंत्री के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि संबंधित थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं. पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी, और पता लगाया कि नौवीं कक्षा का छात्र दुमका जिले का निवासी था.

पाकुड़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) हृदीप पी जनार्दनन ने कहा, “दुमका पुलिस अब मामले की आगे जांच कर रही है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments