HomeElections 2024मोदी-शाह को तीसरा कार्यकाल मिला तो दलित, आदिवासी फिर से गुलाम बन...

मोदी-शाह को तीसरा कार्यकाल मिला तो दलित, आदिवासी फिर से गुलाम बन जाएंगे: खड़गे

अपने भाषण के दौरान खड़गे ने पीएम मोदी पर 'झूठ फैलाने' का भी आरोप लगाया और विदेश से काला धन वापस लाने का अपना वादा पूरा नहीं करने का भी आरोप लगाया.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को कहा कि अगर भाजपा तीसरी बार सत्ता में आई तो दलितों, आदिवासियों और गरीबों के साथ गुलामों जैसा व्यवहार किया जाएगा.

दरअसल, महाराष्ट्र के धुले निर्वाचन क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा, ”आजादी से पहले गरीबों, दलितों और आदिवासियों के साथ गुलामों जैसा व्यवहार किया जाता था. अगर आप मोदी और शाह को तीसरा कार्यकाल देंगे तो वही स्थिति दोहराई जाएगी. हम फिर से गुलाम बन जाएंगे.”

उन्होंने आगे कहा, “आपको अपने लिए और अपने लोगों के लिए वोट करना होगा. हमें संविधान को बचाने की जरूरत है. यह चुनाव देश के भविष्य को आकार देगा इसलिए यह एक महत्वपूर्ण चुनाव है.”

मतदाताओं से लोकतंत्र और संविधान बचाने की अपील करते हुए खड़गे ने दावा किया कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी इस बात का समर्थन करते हैं कि संविधान बदला जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि अगर कोई संविधान नहीं होगा तो आपको बचाने वाला कोई नहीं होगा.

उन्होंने आगे कहा, “आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने 2015 में कहा था कि संविधान बदला जाना चाहिए. बाद मे कई भाजपा सांसदों और भगवा पार्टी के नेताओं ने भी इसी तरह के बयान दिए.”

अपने भाषण के दौरान खड़गे ने पीएम मोदी पर ‘झूठ फैलाने’ का भी आरोप लगाया और विदेश से काला धन वापस लाने का अपना वादा पूरा नहीं करने का भी आरोप लगाया.

खड़गे ने कहा कि मोदी ने विदेशों से काला धन वापस लाने का ढिंढोरा पीटा लेकिन अपना वादा कभी पूरा नहीं किया.

खड़गे ने कहा, “उन्होंने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का दावा किया था लेकिन ऐसा कभी नहीं किया. उनके दावों के मुताबिक, किसानों की आय बढ़ाने के बजाय, उनकी गलत नीतियों ने उत्पादकों के लिए उत्पादन लागत बढ़ा दी. इसलिए मोदी को सत्ता से हटा दिया जाना चाहिए.”

उन्होंने मणिपुर में जातीय संघर्ष के कारण सामाजिक अशांति का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा, “जब मणिपुर के लोग इतनी पीड़ा झेल रहे थे, तब मोदी ने इसके बारे में एक भी शब्द नहीं बोला. वह कायर हैं जो वहां गए भी नहीं. दूसरी ओर राहुल गांधी ने वहां से अपनी न्याय यात्रा शुरू की और लोगों से बातचीत भी की.”

कांग्रेस नेता ने कहा, “मोदी ‘सबका साथ, सबका विकास’ की बात करते हैं लेकिन उन्होंने जो किया वह ‘सबका सत्यानाश’ है.”

खड़गे ने कहा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस सरकार केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में सभी 30 लाख खाली सीटें भरेगी.

उन्होंने आरोप लगाया, “मोदी ने इन रिक्तियों को नहीं भरा क्योंकि ऐसा करने का मतलब कोटा लागू करना होता. वह नहीं चाहते थे कि अधिक दलितों और पिछड़े समुदायों को नौकरियां मिलें.”

खड़गे ने बीजेपी पर देश में सांप्रदायिक विभाजन पैदा करने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “अपने कार्यों के बारे में बात करने के बजाय मोदी हिंदू-मुस्लिम मुद्दों पर बात करते हैं. वह मुगल, मुस्लिम और ‘मंगलसूत्र’ के बारे में बात करते हैं, जो विभाजनकारी है. आप सभी लोगों को हर समय बेवकूफ नहीं बना सकते.”

उत्तर महाराष्ट्र के धुले में आम चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा. कांग्रेस ने यहां से शोभा बच्चव को मैदान में उतारा है, जबकि भाजपा से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष भामरे मैदान में हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments