दूसरे और आखिरी चरण के झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है. इसी बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव शुक्रवार को देवघर पहुंचे.
यहां उन्होंने झारखंड चुनाव को दो विचारधाराओं के बीच की लड़ाई बताया. तेजस्वी यादव ने कहा कि एक विचारधारा नफरत और विभाजन पर आधारित है, जबकि दूसरी विचारधारा प्रेम, विकास और संवैधानिक संरक्षण पर केंद्रित है.
देवघर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर झारखंड में झामुमो के नेतृत्व वाली सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया.
उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी 2019 में सरकार बनाने के अपने प्रयासों में विफल रही और उसने राज्य प्रशासन को अस्थिर करने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल किया.
तेजस्वी यादव ने मतदाताओं से अपनी पसंद चुनने का आग्रह करते हुए कहा, “यह चुनाव दो विचारधाराओं के बीच की लड़ाई है- एक जो नफरत, विनाश फैलाती है और संविधान को बदलने का प्रयास करती है, और दूसरी जिसका हम अनुसरण करते हैं, जो प्रेम फैलाने, विकास के लिए काम करने और संविधान की रक्षा करने पर केंद्रित है.”
उन्होंने यह भी दावा किया कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार को कमजोर करने के भाजपा के प्रयासों में उनकी बाकी की रणनीतियां विफल होने के बाद सोरेन को जेल में डालने का प्रयास भी शामिल था.
यादव ने कहा, “जब वे (भाजपा) सफल नहीं हुए तो उन्होंने हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया. लेकिन हमने झुकने का फैसला नहीं किया बल्कि अन्याय के खिलाफ लड़ने का फैसला किया. अब समय आ गया है, जब लोग भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देंगे.”
हालांकि, यादव ने जोर देकर कहा कि इन चुनौतियों के बावजूद सरकार दृढ़ रही है और भाजपा के अन्याय के खिलाफ लड़ाई जारी रखी है.
आरजेडी नेता ने हेमंत सोरेन प्रशासन द्वारा की गई विभिन्न कल्याणकारी पहलों पर प्रकाश डाला. इनमें लंबित बिजली बिल और कृषि ऋण माफ करना शामिल है.
तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए गाना गया. जिसमें उन्होंने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धोखेबाज बताया. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के लोग पढ़ाई, कमाई, दवाई की बात करते हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लोग सिर्फ लड़ाई की बात करते हैं.
उन्होंने कहा,”भाजपा पूंजीपतियों की पार्टी है. उन्होंने झारखंड के लोगों के लिए कुछ नहीं किया.”
उन्होंने आगे कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के नेता महंगाई पर कुछ भी नहीं बोलते हैं. लेकिन जब 500 रुपये में सिलेंडर मिलते थे तो ये लोग महंगाई डायन खाए जात है का गाना गाते थे. लेकिन आज गैस सिलेंडर 1200 रुपये में मिल रहा है और पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, लेकिन अब भाजपा को महंगाई नहीं सता रही है. अब भाजपा को महंगाई डायन की जगह अपनी महबूबा और भौजाई लग रही है.
तेजस्वी यादव ने वादा किया कि अगर इंडिया ब्लॉक सत्ता में आई तो झारखंड की महिलाओं को मैय्या सम्मान योजना के तहत 2,500 रुपये मिलेंगे. इसके अलावा, गैस सिलेंडर 450 रुपये की रियायती कीमत पर दिए जाएंगे.
इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे विभाजन और घृणा के बजाय प्रेम और विकास पर केंद्रित विचारधारा का समर्थन करके समझदारी से अपना चुनाव करें.