HomeElections 2024झारखंड विधानसभा चुनाव: PM मोदी ने ‘रोटी, बेटी और माटी’ की रक्षा...

झारखंड विधानसभा चुनाव: PM मोदी ने ‘रोटी, बेटी और माटी’ की रक्षा करने का संकल्प लिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोप लगाया कि झारखंड की पहचान बदलने की 'बड़ी साजिश' चल रही है. उन्होंने राज्य में घुसपैठियों को स्थायी निवासी बनाने के लिए सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM)-कांग्रेस सरकार को भी दोषी ठहराया.

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है. दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होना है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के दौरे पर हैं. उन्होंने आज (13 नवंबर) राज्य के देवघर जिले की सारठ विधानसभा सीट पर एक बड़ी सभा को संबोधित किया.

इस दौरान उन्होंने एक बार फिर संथाल परगना क्षेत्र में घटती आदिवासी आबादी और घुसपैठ के मुद्दे को उठाया और लोगों से इसे दूर करने का संकल्प लिया.

साथ ही उन्होंने झामुमो-कांग्रेस पर इसे सुगम बनाने और घुसपैठियों को रातोंरात दस्तावेज मुहैया कराने का आरोप लगाया.

पीएम मोदी ने कहा, “झारखंड का गौरव और पहचान इसकी सबसे बड़ी ताकत है. लेकिन अगर यह पहचान खत्म हो गई, तो क्या बचेगा? आंकड़े बताते हैं कि संथाल में आदिवासी आबादी लगभग आधी हो गई है. अगर यह प्रवृत्ति जारी रही तो आपकी जमीन, जंगल और जल संसाधन बाहरी लोगों के कब्जे में चले जाएंगे.”

उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा, “आज झारखंड की पहचान बदलने की बहुत बड़ी साजिश हो रही है. JMM-कांग्रेस सरकार में बाहर से आए घुसपैठियों को यहां का परमानेंट निवासी बनाने के लिए हर गलत काम किए गए. इन घुसपैठियों के लिए रातों-रात पक्के कागज बनाए गए. आदिवासी बेटियों को शादी के नाम पर ठगा गया और उनकी जमीन हथिया ली गई. इन घुसपैठियों ने आपसे आपका रोजगार छीन लिया और आपकी रोटी भी छीन ली लेकिन यहां की सरकार का रवैया देखिए. जेएमएम सरकार ने कोर्ट में कह दिया कि झारखंड में कोई घुसपैठ हुई ही नहीं है.”

उन्होंने आगे कहा, “हां स्थानीय निवासियों को पानी तक मिलना मुश्किल हो गया है, इसलिए इस चुनाव में रोटी-बेटी-माटी की सुरक्षा सबसे बड़ा और अहम मुद्दा है. मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि बीजेपी-NDA की सरकार संथाल की और झारखंड की रोटी-बेटी-माटी की सुरक्षा से कोई खिलवाड़ नहीं होने देगी.”

पीएम ने भरोसा जताया कि चुनाव के बाद राज्य में एनडीए की नई सरकार बनेगी. उन्होंने कहा, “जनसभाओं में जो जबरदस्त समर्थन देखने को मिल रहा है, उससे साफ संकेत मिलता है कि झारखंड अपने इतिहास में एक नया अध्याय लिखने के लिए तैयार है. 23 नवंबर के बाद मैं नई एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए झारखंड लौटूंगा.”

प्रधानमंत्री ने चुनाव के पहले चरण में मतदाताओं के उत्साह को देखते हुए इस बात पर जोर दिया कि हर मतदान केंद्र पर लोगों का रोटी, बेटी और माटी की रक्षा करने का संकल्प स्पष्ट दिखाई दे रहा है.

उन्होंने कहा कि भाजपा की गारंटियों को खास तौर पर संथाल क्षेत्र में काफी समर्थन मिल रहा है, जहां उन्होंने दावा किया कि झामुमो-कांग्रेस गठबंधन पूरी तरह से खत्म हो गया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी महिलाओं का अनादर करने के लिए कांग्रेस नेताओं की आलोचना की और इन मामलों पर झामुमो की चुप्पी पर सवाल उठाए.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति पद पर बिठाया, जबकि कांग्रेस ने उनकी उम्मीदवारी को रोकने का हरसंभव प्रयास किया.

पीएम ने मतदाताओं से आदिवासियों के सम्मान को कमतर करने के प्रयासों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह करते हुए कहा, “यह उनके असली इरादों को दर्शाता है.”

उन्होंने कांग्रेस पर एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण प्रणाली को खत्म करने की साजिश रचने का भी आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता इन समुदायों के बीच एकजुटता को खंडित करने का इरादा रखते हैं.

प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा, “जिन राज्यों में एससी-एसटी और ओबीसी आबादी महत्वपूर्ण है, वहां कांग्रेस को खारिज कर दिया गया है. अब वे राजनीतिक लाभ के लिए इन समुदायों को विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन जब तक आप एकजुट रहेंगे, आप मजबूत रहेंगे.”

कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी पर वंशवाद की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि इन पार्टियों को सिर्फ अपने परिवार की चिंता है, जनता की नहीं. उन्होंने कहा कि मुझे आपके बच्चों के भविष्य की चिंता है, क्योंकि आप ही मेरा परिवार हैं.

भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए पीएम मोदी ने एम्स की स्थापना और झारखंड, खासकर संथाल परगना में बुनियादी ढांचे के विकास का जिक्र किया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि देवघर में हवाई अड्डे के निर्माण से पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिला है.

उन्होंने कहा, “आपके आशीर्वाद और बाबा बैद्यनाथ की कृपा से हम अपने वादे पूरे करेंगे.”

उन्होंने पीएम आवास योजना के तहत पक्के घर उपलब्ध कराने, राशन वितरण सुनिश्चित करने और हर घर में पानी और बिजली पहुंचाने सहित विभिन्न कल्याणकारी पहलों के बारे में विस्तार से बताया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments