HomeElections 2024जनजातीय मामलों के मंत्री के तौर पर जुएल ओराम ने कार्यभार संभाला

जनजातीय मामलों के मंत्री के तौर पर जुएल ओराम ने कार्यभार संभाला

ओराम ने ओडिशा के अपने गृह क्षेत्र सुंदरगढ़ में बीजू जनता दल (BJD) उम्मीदवार और पूर्व हॉकी कप्तान दिलीप तिर्की को 1,38,808 मतों से हराकर पांचवीं बार लोकसभा में प्रवेश किया.

ओडिशा के सुंदरगढ़ के सांसद जुएल ओराम (Jual Oram) ने शुक्रवार को जनजातीय मामलों के मंत्री (Minister of tribal affairs) के रूप में कार्यभार संभाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनजातीय शिक्षा और स्वास्थ्य मोदी सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल हैं.

ओराम को जनजातीय मामलों का पहला मंत्री होने का गौरव प्राप्त है.

कार्यभार संभालने के बाद ओराम ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह तीसरा मौका है जब मैं केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहा हूं. मैं भगवान जगन्नाथ से प्रार्थना करता हूं और इस जिम्मेदारी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देता हूं.’

उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में शिक्षा सबसे बड़ा मुद्दा है और मंत्रालय पिछले 10 वर्षों में किए गए कार्यों को आगे बढ़ाते हुए एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय को मजबूत करेगा, जो इसकी शुरुआती प्रमुख योजनाओं में से एक है.

उन्होंने कहा, ‘देश के आदिवासी इलाकों में सबसे बड़ा मुद्दा शिक्षा है. मैं इस मुद्दे पर काम करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं. मैंने प्रधानमंत्री को यह बात तब बताई थी जब मैं पहली मोदी सरकार में उनसे मिला था. उन्होंने पूछा कि आदिवासियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण क्या है. मैंने कहा- शिक्षा.’’

ओराम ने आगे कहा, ‘जनजातीय क्षेत्रों में दूसरा अहम मुद्दा स्वास्थ्य है. हम मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में इस मुद्दे पर गौर करेंगे. हम आदिवासी क्षेत्रों में सड़क, संचार और सिंचाई नेटवर्क को बेहतर बनाएंगे.’

उन्होंने कहा कि अन्य विकास कार्यों के साथ-साथ मंत्रालय जनजातीय क्षेत्रों में कनेक्टिविटी के काम में तेजी लाने पर भी ध्यान केंद्रित करेगा.

ओराम ने कहा, “पिछले 10 वर्षों में जनजातीय क्षेत्रों में बहुत काम हुआ है. उन कार्यों में निरंतरता रहेगी और हम अपने तीसरे कार्यकाल के दौरान जो भी आवश्यक होगा, करेंगे.”

ओराम देश के पहले आदिवासी मामलों के मंत्री थे, जब इस विभाग को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय से अलग मंत्रालय में बदल दिया गया था

जुएल ओराम 1999 से 2004 तक अटल बिहारी वाजपेयी के मंत्रिमंडल में मंत्री रहे. ओराम 2014 से 2019 तक जनजातीय मामलों के मंत्री के रूप में पीएम मोदी के पहले मंत्रिमंडल का भी हिस्सा रहे हैं लेकिन उनके बाद अर्जुन मुंडा ने कार्यभार संभाला था.

अर्जुन मुंडा के झारखंड के खूंटी से इस बार लोकसभा चुनाव हारने के बाद ओराम ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले केंद्रीय मंत्रिमंडल में कमबैक किया है.

(Photo credit: PTI)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments