झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी संथाल आदिवासी समुदाय से हैं. इस चुनाव में बीजेपी ने संथाल परगना में जनसंख्या के संतुलन को मुद्दा बनाया है. बीजेपी का कहना है कि इस इलाके में आदिवासी जनसंख्या घटी है और मुसलमानों की जनसंख्या बढ़ी है.
लेकिन क्या यह मुद्दा बीजेपी को संथाल परगना में जिता सकता है. क्या बांग्लादेशी घुसपैठ और लव जिहाद का मुद्दा झारखंड में आदिवासी-मुसलमान वोट बैंक को बांट कर इंडिया गठबंधन को हरा सकता है.
इन सवालों पर बाबूलाल मरांडी ने मैं भी भारत की संपादक चित्रिता सान्याल से ख़ास बातचीत की है.