HomeMain Bhi Bharatग्रेटर टिपरालैंड की माँग पर सहमति नहीं तो गठबंधन भी नहीं होगा

ग्रेटर टिपरालैंड की माँग पर सहमति नहीं तो गठबंधन भी नहीं होगा

त्रिपुरा की राजनीति में उथल-पुथल पैदा करने वाले टिपरा मोथा के नेता प्रद्योत माणिक्य देबबर्मन ने स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव से पहले गठबंधन तभी संभव है जब कांग्रेस या सीपीआई (एम) टिपरालैंड पर समर्थन देगी.

त्रिपुरा से हज़ारों आदिवासी नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने के लिए पहुँचे हुए हैं. सोमवार को शुरू हुआ प्रदर्शन मंगलवार को भी जारी रहेगा.

इस प्रदर्शन का नेतृत्व त्रिपुरा राजपरिवार के मुखिया और टिपरा मोथा के अध्यक्ष प्रद्योत माणिक्य देबबर्मन कर रहे हैं. जंतर मंतर पर इस प्रदर्शन में कम से कम 2000 लोग शामिल हैं.

यह प्रदर्शन त्रिपुरा के आदिवासियों के लिए अलग राज्य ‘ग्रेटर टिपरालैंड’ की माँग के लिए किया जा रहा है.

जंतर मंतर पर मौजूद प्रद्योत माणिक्य देबबर्मन ने कहा कि त्रिपुरा के विधान सभा चुनाव में कांग्रेस या वामपंथी पार्टी सीपीआई (एम) के साथ कोई गठबंधन तब तक नहीं किया जा सकता है जब तक कि ये पार्टियाँ अलग राज्य की माँग पर समर्थन नहीं देते हैं.

इस प्रदर्शन में शामिल लोगों ने अलग राज्य के समर्थन में नारे लगाए. जंतर-मंतर पर पहुँचे ज़्यादातर प्रदर्शनकारी अपनी परंपरागत वेशभूषा में नज़र आ रहे थे.

त्रिपुरा में कुछ महीने बाद ही विधान सभा के चुनाव हैं. राज्य में कुल 60 विधान सभा सीटें हैं और इनमें से 20 सीटें आदिवासियों के लिए रिज़र्व हैं.

इस प्रदर्शन पर पूरी ग्राउंड रिपोर्ट आप वीडियो लिंक क्लिक कर देख सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments