मणिपुर में मई 2023 से जुलाई 2023 तक बलात्कार, हत्या और आगजनी जैसे गंभीर अपराधों की जाँच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप किया. सर्वोच्च अदालत ने इस दौरान हुए अपराधों की जाँच के लिए कई SITs यानि विशेष जांच दल का गठन किया था.
इन विशेष जाँच दलों को जिन अपराधों की जाँच की ज़िम्मेदारी दी गई थी उनमें दो कुकी महिलाओं को नंगा करके घुमाने और उनके साथ छेड़छाड़ करने का मामला भी शामिल है.
लेकिन इनमें से किसी भी मामले में अभी तक अदालत में मुकदमा शुरू नहीं हो सका है. यह बताया गया है कि मणिपुर में गंभीर अपराधों की जाँच करने वाली टीमें अभी तक सिर्फ़ 6 प्रतिशत मामलों में ही आरोप पत्र दाखिल कर पाई हैं.
देखिए पूरी रिपोर्ट –