इस एपिसोड में हम चलते हैं झारखंड के खुंटी ज़िले के टकरा पहान गांव में, जहां मुंडा आदिवासियों के साथ हमने पकाया देसी मुर्गा और फुटकल साग. फटुकल साग पकड़ू के पेड़ के पत्तों को सुखाकर बनाया जाता है, और इसमें कई औषधीय गुण होते हैं . इस एपिसोड में स्वादिष्ट खाने के साथ, दिलचस्प बातचीत भी है.