HomeAdivasi Dailyकेरल: 15 साल के आदिवासी लड़के की मौत, पुलिस जांच जारी

केरल: 15 साल के आदिवासी लड़के की मौत, पुलिस जांच जारी

पुलिस के मुताबिक लड़के के शनिवार को लापता होने की सूचना मिली थी, और रविवार को जब वह मृत पाया गया तब उसकी तलाश की जा रही थी.

केरल के कुट्टमपुझा में रविवार को एक नदी में 15 साल के एक आदिवासी लड़के का शव मिला. लड़का पिनवूरकुडी आदिवासी बस्ती के निवासी था.

पुलिस के मुताबिक लड़के के शनिवार को लापता होने की सूचना मिली थी, और रविवार को जब वह मृत पाया गया तब उसकी तलाश की जा रही थी.

लड़का आलुवा के एक स्कूल में दसवीं कक्षा का छात्र था. वह शनिवार को अपने गांव से कुट्टमपुझा वहां के अक्षय केंद्र में कुछ काम से गया था. उसके समय से घर नहीं लौटने पर परिवार ने पुलिस से संपर्क किया था.

उसका शव रविवार दोपहर कुट्टमपुझा में नदी में नहाने के लिए गए लोगों को मिला.शव को एर्णाकुलम के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है, और सोमवार को शव का परीक्षण किया जाएगा.

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लड़के की मौत की सही वजह का पता चल सकेगा. कुट्टमपुझा पुलिस ने फिलहाल अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments