HomeAdivasi Dailyकोविड की मार के चलते छत्तीसगढ़ के 20 ज़िलों में टोटल लॉकडाउन,...

कोविड की मार के चलते छत्तीसगढ़ के 20 ज़िलों में टोटल लॉकडाउन, आदिवासी इलाक़ों में भी बढ़ रहे हैं मामले

कोविड की पहली लहर के मुक़ाबले, इस बार आदिवासी समुदायों के बीच ज़्यादा मामले पाए जा रहे हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या पर लगाम कसने के लिए, राज्य के 20 जिलों में टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया है. इनमें आदिवासी बहुल बस्तर और बीजापुर ज़िले भी शामिल हैं.

दंतेवाड़ा में 18 अप्रैल यानि रविवार से लॉकडाउन लागू होगा. अब तक राज्य के 28 में से 21 जिलों में पूर्ण लॉकडाउन के आदेश जारी किए गए हैं.

बाकि के सात ज़िलों में दुकानों और दफ़्तरों के खोलने की समय सीमा निर्धारित की गई है.

लॉकडाउन को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए, जगदलपुर शहर में पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च किया गया.

बस्तर डिविज़न के दूसरे जिलों में, जहां अभी तक लॉकडाउन नहीं किया गया है, साप्ताहिक बाज़ारों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके अलावा दुकानों और होटलों के खुलने की समय सीमा भी तय कर दी गई है.

बंद के दौरान ग़रीब परिवारों के लिए राशन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत दुकानों से अप्रैल महीने के लिए राशन वितरण की अनुमति दे दी है. राशन वितरण के दौरान सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा.

पिछले साल कोविड लहर के दौरान आदिवासियों ने चेक पोस्ट लगाए थे

कोविड की पहली लहर के मुक़ाबले, इस बार आदिवासी समुदायों के बीच ज़्यादा मामले पाए जा रहे हैं.

पिछले साल कोविड के शुरुआती दिनों में कई ख़बरें सामने आए थीं कि छत्तीसगढ़ के आदिवासी लोग कोरोनावायरस से बचने के लिए कई क़दम उठा रहे हैं. कई आदिवासी गांवों में अस्थायी चेक पोस्ट स्थापित किए गए थे, ताकि बाहरी लोग गांव में प्रवेश न कर सकें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments