मणिपुर में पिछले 4 दिन से चल रही गोलीबारी आज भी जारी है. यहां का कुकी आदिवासी बहुल ज़िला चुराचांदपुर पूरी तरह से बंद बताया गया है. इस गोलीबारी में अभी तक कम से कम 6 लोगों के मारे जाने की ख़बर मिली है.
चुराचांदपुर और बिष्णुपुर की सीमा पर यह गोलीबारी चल रही है. जानकारी के अनुसार मंगलवार को कुकी बहुल चुराचांदपुर और मैतई बहुल बिष्णुपुर में गोलीबारी शुरू हुई थी. चुराचांदपुर में मौजूद कुकी नेता मांग खोंगसाई ने MBB को बताया कि पूरे चुराचांदपुर में तनाव व्याप्त है. उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की है कि वहां लगातार गोलीबारी चल रही है.
जो लोग ताज़ा हिंसा में मारे गए हैं उनमें एक लोकप्रिय गायक एलएस मांगबोई भी शामिल है. उसने हाल ही में एक गीत लिखा था जो काफी चर्चा में रहा है. यह गीत कुकी और मैतई समुदाय के बीच चल रहे वर्तमान संघर्ष पर ही लिखा गया था.
स्थानीय प्रशासन ने बताया है कि उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए आईज़ोल ले जाया जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. इसके अलावा यह जानकारी भी मिली है कि चुराचांदपुर में रहने वाले 4 अन्य लोग इस गोलीबारी में ज़ख्मी हुए हैं. जबकि बिष्णुपुर में एक व्यक्ति घायल हुआ है.
ताज़ा हिंसा के मद्देनज़र आदिवासियों के संगठन इंडिजिनियस ट्राइबल लीडर्स फोरम ने चुराचांदपुर को बंद रखने का फ़ैसाल किया है.
चुराचांदपुर में मौजूद लोगों से बातचीत में उनका कहना है कि वहां के नौजवान लगातार अपने गांवों की रखवाली कर रहे हैं. कुकी आदिवासियों के एक नेता मांग खोंगसाई ने MBB को बताया कि मणिपुर सरकार के बड़े अधिकारियों के आश्वसान के बावजूद लगातार गोलीबारी चल रही है.
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार गुरुावार यानि 31 अगस्त को चुराचांदपुर और बिष्णुपुर दोनों ही जगहों पर दो-दो लोगों के मारे जाने की ख़बर है.
मणिपुर में 3 मई को हिंसा शुरू हुई थी. तब से अभी तक हिंसा जारी है जिसमें 160 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.