Adivasi Daily: त्रिपुरा का घमासान, ओडिशा के आदिवासी समुदायों को ST में शामिल करने पर राजनीति
मैं भी भारत के न्यूज बुलेटिन आदिवासी डेली में देखिए त्रिपुरा में ग्रेटर टिपरालैंड की मांग पर आमने-सामने बीजेपी और टिपरा मोथा, झारखंड में गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बीच आरोप-प्रत्यारोप, केरल में आदिवासियों के लिए 859 करोड़ की घोषणा. MBB POLL में ओडिशा के आदिवासी समुदायों को ST सूची में शामिल करने से जुड़ी राजनीति पर करेंगे चर्चा.