तेलंगाना के कोठागुडम ज़िले की एक आदिवासी लड़की बनोत धानु श्री प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट 2023 जीता हैं.
बनोत धानु श्री ने शतरंज टूर्नामेंट में 15 वर्षीय श्रेणी में तीसरा स्थान हासिल किया हैं. जिसमें उन्हें पुरस्कार के रुप में 8,000 रुपये और योग्यता प्रमाण पत्र मिला हैं.
बनोत धानु श्री आंध्र प्रदेश के भद्राचलम् ज़िले के आदिवासी गुरुकुल सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस (COE)की MCP में प्रथम वर्ष की छात्रा हैं.
यह प्रतियोगिता हैदराबाद के श्री कोटला विजया भास्कर रेड्डी स्टेडियम में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट फर्म, स्पोर्ट्स लीग एंड नेटवर्किंग (SLAN), स्पोर्ट्स ने तेलंगाना स्टेट चेस एसोसिएशन, (FIDE), द इंटरनेशनल चेस फेडरेशन और ऑल इंडिया चेस फेडरेशन (AICF) ने मिलकर आयोजित कराई थी.
भद्राचलम के आईटीडीए परियोजना अधिकारी प्रतीक जैन, APO(जनरल) डेविड राज और COE के प्रिंसिपल एम दावादास ने बनोत धानु श्री को बधाई दी और भविष्य के टूर्नामेंटों में उनकी सफलता की कामना की.