HomeAdivasi Dailyनागालैंड में 10 दिवसीय हॉर्नबिल महोत्सव शुरू, ENPO ने इन जनजातियों से...

नागालैंड में 10 दिवसीय हॉर्नबिल महोत्सव शुरू, ENPO ने इन जनजातियों से महोत्सव का बहिष्कार करने को कहा

भारत में फ्रांस के राजदूत इमेनुअल ल‍िनेन, दक्षिण एशिया के लिए व्‍यापार आयुक्‍त और पश्चिम एशिया के लिए ब्रिटिश उप-उच्‍चायुक्‍त एलेन गेमेल और भारत में ऑस्‍ट्रेलिया के उच्‍चायुक्‍त बैरी ओ’फैरेल भी उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे.

आज से अगले 10 दिन तक चलने वाले नागालैंड का 23वें हॉर्नबिल महोत्सव शुरू हो चुका है. कोहिमा से लगभग 12 किलोमीटर दूर किसामा के ‘नागा हेरिटेज विलेज’ में 1-10 दिसंबर तक ये वार्षिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. 1  दिसंबर को नागालैंड का 60वां स्थापना दिवस भी है.

लेकिन इस बीच अलग राज्य ‘फ्रंटियर नागालैंड’ की अपनी मांग पर अड़े हुए पूर्वी नागालैंड के छह जिलों में सात प्रमुख जनजातियों के एक शीर्ष निकाय, ईस्टर्न नागालैंड पीपुल्स ऑर्गनाइजेशन (ENPO) ने क्षेत्र की जनजातियों से हॉर्नबिल महोत्सव में भाग नहीं लेने को कहा है.

ईएनपीओ के तहत छात्र और महिला निकायों ने मंगलवार को कहा कि उत्सव में पूर्वी नागालैंड की सात जनजातियों का कोई सांस्कृतिक प्रदर्शन नहीं होना चाहिए.

ईस्टर्न नागा स्टूडेंट्स फेडरेशन (ENSF) और ईस्टर्न नागालैंड वीमन ऑर्गनाइजेशन (ENWO) ने एक बयान में कहा, ‘‘किसी भी परिस्थिति में हॉर्नबिल फेस्टिवल के दौरान किसी भी व्यक्ति, समूह या संगठन और सरकारी एजेंसियों को पूर्वी नागालैंड की सात जनजातियों से संबंधित सांस्कृतिक वस्तुओं को प्रदर्शित नहीं करना चाहिए.’’

ENSF और ENWO ने कहा कि उन्हें राज्य सरकार के उस आदेश पर कोई आपत्ति नहीं है, जिसमें ग्राम रक्षकों (VGs) को 1 दिसंबर को कोहिमा में राज्य दिवस समारोह में भाग लेने के लिए कहा गया था. वीजी सरकारी कर्मचारी होते हैं जो आधिकारिक कर्तव्य से बंधे हैं, वो स्थापना दिवस पर उपस्थित हो सकते हैं. लेकिन वे सिर्फ अपनी आधिकारिक वर्दी में भाग ले सकते हैं न कि पारंपरिक सांस्कृतिक पोशाक में, जैसा कि सरकार द्वारा मांग की जाती है.

ENPO ने पूर्वी नागालैंड के पूरे क्षेत्र में 4 और 5 दिसंबर को “ब्लैक डे” के रूप में मनाने का भी संकल्प लिया है. नागालैंड में ओटिंग घटना में पिछले साल 4 दिसंबर को नागालैंड के मोन जिले में गोलीबारी की घटना में 14 नागरिकों और एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई थी.

ईएनपीओ ने पूर्वी नागालैंड में रहने वाले लोगों से सभी घरों में काले झंडे लगाने और पिछले साल 4 और 5 दिसंबर को हुई मोन हत्याकांड में मारे गए लोगों को याद करने की अपील की है.

वहीं नागालैंड राज्य मंत्रिमंडल ने पूर्वी नागालैंड के ENPO और आदिवासी होहो (शीर्ष निकाय) से अपील की थी कि वे अपने सांस्कृतिक दलों को शामिल होने की अनुमति देकर हॉर्नबिल महोत्सव में भाग लें.

इस 10 दिवसीय उत्सव के लिए कई कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है, जिनमें नागा आदिवासी सांस्कृतिक प्रदर्शन, सभी पूर्वोत्तर राज्यों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, हॉर्नबिल संगीत समारोह, कोहिमा नाइट कार्निवल, ऑफ-रोड एडवेंचर, जुको वैली ट्रेकिंग, नागा स्वदेशी व्यंजन प्रतियोगिता, साहित्य आदि शामिल हैं.

कोरोना महामारी के कारण 2020 में यह महोत्सव आयोजित नहीं किया गया था, और ओटिंग गोलीबारी की घटना के कारण पिछले साल केवल चार दिनों के इसका आयोजन किया गया था। इस घटना में 14 नागरिक मारे गए थे. पिछले साल ओटिंग की हत्या के बाद छह जनजातियों ने हॉर्नबिल महोत्सव से अपना नाम वापस ले लिया था.

हॉर्नबिल महोत्सव राज्य की गहरी परंपराओं और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए नागालैंड सरकार का वार्षिक पर्यटन प्रचार कार्यक्रम है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments