HomeAdivasi Dailyगुजरात में आप की बीटीपी में बड़ी सेंध, चुनाव में बड़े उलटफेर...

गुजरात में आप की बीटीपी में बड़ी सेंध, चुनाव में बड़े उलटफेर का दावा

झागड़िया विधायक छोटूभाई वसावा के नेतृत्व वाली बीटीपी ने पिछले महीने आप से नाता तोड़ लिया था. इन तीन प्रमुख नेताओं के आप में शामिल होने से बीटीपी को नर्मदा ज़िला में मुश्किलों का समाना करना पड़ सकता है. डेडियापाड़ा, जहां से बीटीपी अध्यक्ष महेश वसावा विधायक हैं पार्टी के लिए मुश्किलें ज़्यादा हो सकती हैं.

गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अहमदाबाद के एक मौजूदा बीजेपी पार्षद और नर्मदा जिले से भारतीय ट्राइबल पार्टी (Bharatiya Tribal Party) के तीन प्रमुख आदिवासी नेता आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए हैं.

गुजरात आप अध्यक्ष गोपाल इटालिया के अनुसार अहमदाबाद ज़िले के बरेजा नगर पालिका के मौजूदा बीजेपी पार्षद कैलास परमार अपने समर्थकों के साथ आप पाटी में शामिल हो गए हैं.

AAP की एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि परमार 2020-21 में बीजेपी के टिकट से वार्ड नंबर 6 से नगरपालिका के लिए चुने गए थे. उन्होंने आम आदमी पार्टी छोड़ने का कारण बताते हुए कहा है कि सत्तारूढ़ बीजेपी अपनी नगर पालिका में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदायों के कल्याण के लिए आने वाले अनुदानों का विवरण नहीं दे रही थी.

परमार नगर पालिका की सामाजिक न्याय समिति के अध्यक्ष भी थे. गोपाल इटालिया ने कहा है कि यह गर्व की बात है कि बीजेपी के एक निर्वाचित उम्मीदवार ने सत्तारूढ़ बीजेपी द्वारा की जा रही अनियमितताओं के खिलाफ आवाज उठाई है.

वहीं नर्मदा में, बीटीपी जिला अध्यक्ष चेतर वसावा, डेडियापाड़ा तालुका अध्यक्ष देवेंद्र वसावा और तालुका पंचायत उपाध्यक्ष माधवसिंह वसावा भी मंगलवार को आप में शामिल हो गए.

झागड़िया विधायक छोटूभाई वसावा के नेतृत्व वाली बीटीपी ने पिछले महीने आप से नाता तोड़ लिया था. इन तीन प्रमुख नेताओं के आप में शामिल होने से बीटीपी को नर्मदा ज़िला में मुश्किलों का समाना करना पड़ सकता है. डेडियापाड़ा, जहां से बीटीपी अध्यक्ष महेश वसावा विधायक हैं पार्टी के लिए मुश्किलें ज़्यादा हो सकती हैं.

सूत्रों का कहना है कि चेतर वसावा डेडियापाड़ा से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं और आप से टिकट के लिए सबसे आगे चल रहे हैं. हालांकि, जिले की स्थानीय आप इकाई ने पूर्व बीटीपी नेता प्रफुल वासवा को नंदोड़ निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारने के पार्टी के फैसले के खिलाफ पहले ही विद्रोह कर दिया है.

इसके अलावा बुधवार को आप गुजरात के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने महिसागर जिला कांग्रेस इकाई के उपाध्यक्ष उदेसिंह चौहान और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक समूह का भी अपनी पार्टी में स्वागत किया.

चौहान का स्वागत करते हुए, इटालिया ने कहा कि आप “बुराई पर जीत के लिए एक सेना तैयार कर रही है” जैसे भगवान राम ने “रावण के अहंकार को नष्ट करने के लिए सैना तैयार की थी, वैसे ही बीजेपी अहंकारी हो गई है”.

इटालिया ने कहा, “कई लोग बड़ी संख्या में आप में शामिल हो रहे हैं… क्रांति की तैयारी है. हर व्यक्ति के हाथ में आज अरविंद केजरीवाल का गारंटी कार्ड है. बीजेपी रावण की तरह अहंकारी हो गई है और समय आ गया है कि झूठ पर सच की जीत हो…”

बीजेपी तीन बार दिल्ली चुनाव और पंजाब चुनाव में “शर्मनाक तरीके से” हार गई, यह कहते हुए कि इटालिया ने कहा, “अब, वे गुजरात में आप के हाथों वही शर्मनाक हार देखने जा रहे हैं… रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि आप कम बहुमत के साथ सरकार बनाएं लेकिन हम यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं कि जीत का अंतर बड़ा हो.”

कांग्रेस के पूर्व नेता उदेसिंह चौहान 2003 से 2013 तक बालासिनोर में खेड़ा जिला पंचायत के सदस्य और 2013 से 2015 तक जिले में विपक्ष के पूर्व नेता रहे. चौहान ने कहा कि उन्होंने बीजेपी को हराने के लिए और आप में शामिल होने के लिए अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया.

वहीं इटालिया ने यह भी घोषणा की कि आप राज्य भर में विभिन्न स्तरों पर लगभग 2,000 कार्यकर्ताओं को जल्द ही शामिल करेगी क्योंकि “शैतानी मानसिकता (बीजेपी की) से निपटने के लिए एक विशाल सेना (कार्यकर्ताओं की) की आवश्यकता है.”

गांधीधाम से कांग्रेस नेता हार्दिकभाई बरोट भी पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी गुलाब सिंह यादव की मौजूदगी में आप में शामिल हुए. सामाजिक नेता और उद्योगपति बरोट गांधीधाम कांग्रेस इकाई के उपाध्यक्ष थे.

गुजरात में इस साल के आखिर तक विधानसभा चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए देश की शीर्ष पार्टियों की निगाह राज्य पर है और इस वजह से लगातार बड़े नेता राज्य का दौरे भी कर रहे हैं. बीजेपी राज्य में पिछले 27 सालों से सत्ता में है. साथ ही गुजरात पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का गृहराज्य भी है. जिसको लेकर दोनों ही नेता राज्य में लगातार दौरे कर रहे हैं.

वहीं पिछले चुनावों में नंबर दो पर रही कांग्रेस इस बार अपनी सरकार बनाने की जुगत में है. इसी बीच राज्य की राजनीति में इस बार तीसरे खिलाड़ी आम आदमी पार्टी की भी एंट्री हो गई है. दिल्ली और पंजाब की जीत के बाद से उत्साहित अरविंद केजरीवाल राज्य के प्रमुख शहरों के लगातार दौरे कर रहे हैं. अब देखना ये है कि इस बार सत्ता में कौनसी पार्टी काबिज होती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments