मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने मंगलवार को कहा कि मणिपुर में लोकसभा चुनाव में लोगों ने अचानक इमोशनल होकर कांग्रेस को वोट दिया. लेकिन उसके दो सांसदों ने संसद में राज्य के मुख्य मुद्दों को नहीं उठाया.
बीरेन सिंह ने ये बातें संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा के 15 दिवसीय कैंपेन के संविधान गौरव अभियान को संबोधित करते हुए कहीं हैं.
इंफाल में पार्टी के इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया कि अगर केंद्र में बीजेपी नहीं होगी तो मणिपुर टूट जाएगा.
उन्होंने मणिपुर में तीन प्रमुख समुदायों को क्षेत्रीय स्वायत्तता देने के पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के सुझाव पर चुप्पी के लिए भी कांग्रेस की आलोचना की.
सीएम सिंह ने संविधान गौरव अभियान को संबोधित करते हुए कहा, ‘जनता ने अचानक इमोशनल होकर कांग्रेस को वोट दिया. लेकिन क्या दोनों सांसदों ने सीमा पर बाड़ लगाने, एफएमआर (मुक्त आवाजाही व्यवस्था) और अवैध प्रवासियों की पहचान पर एक शब्द भी कहा है? फिर वे कैसे निर्वाचित हो गए? ऐसे महत्वपूर्ण वक्त में जब कई लोग मारे गए और विस्थापित हुए, उन्हें वोट कैसे दिए गए? मैं मणिपुर के लोगों से पूछना चाहता हूं कि उन्हें वोट क्यों दिए गए, अब वे क्या कर रहे हैं?.’
कांग्रेस पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि सांसदों को सदन में मुख्य मुद्दों पर बोलना चाहिए लेकिन दोनों कांग्रेसी सांसदों ने संसद में कौन-से मुद्दे उठाए हैं?.’
बीते दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पी. चिदंबरम की पोस्ट को लेकर कांग्रेस पर हमला करते हुए सीएम ने कहा कि उनकी पार्टी ने उस मुद्दे पर कभी भी स्पष्टीकरण नहीं दिया है. हालांकि, बाद में कांग्रेस नेता ने अपनी पोस्ट डिलीट कर दी थी.
सीएम ने कहा, ‘यह उनके वक्त के दौरान था कि जब बाहर के लोगों ने सस्पेंशन ऑफ ऑपरेशन (SOO) समझौते पर साइन किए थे. वह (कांग्रेस) ऐसे बात करते हैं जैसे यहां सीमा पर कुछ भी नहीं हो रहा है. वो बढ़ते डेमोग्राफिक असंतुलन के बारे में नहीं जानते.’
बीरेन सिंह ने दावा किया कि भाजपा की सरकार ने राज्य को बचाने का काम किया है. अगर केंद्र में भाजपा नहीं होगी तो मणिपुर टूट जाएगा. केवल भाजपा ने ही राज्य को बचाया है. जो लोग देश और जमीन से प्यार करते हैं वे भाजपा के समर्थक हैं.
पीएम मोदी पर कांग्रेस का तंज
भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत को एक साल पूरे होने के मौके पर कांग्रेस ने मणिपुर की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि उनके (पीएम मोदी) पास दुनिया भर में घूमने के लिए तो समय और इच्छाशक्ति है लेकिन वह मणिपुर के संकटग्रस्त लोगों के पास जाना जरूरी नहीं समझते हैं.
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री लगातार अपनी पार्टी के विधायकों और खुद मुख्यमंत्री बीरेन सिंह समेतल मणिपुर के नेताओं से मिलने से इनकार करते रहे हैं.
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मणिपुर के लोग 3 मई, 2023 से लगातार दुख, दर्द और पीड़ा में है. कुछ दिन पहले शिक्षा, बाल, महिला, युवा और खेल संबंधी स्थायी संसदीय समिति को राज्य की स्थिति समझने के लिए वहां के अपने प्रस्तावित दौरे को स्थगित करने के लिए कह दिया गया.”
(Photo credit : PTI)