कौन बनेगा करोड़पति 16 में बंटी वडिवा ने अपनी साधारण शुरुआत के बावजूद एक शानदार उपलब्धि हासिल की. KBC 16 के ये कंटेस्टेंट 1 करोड़ के सवाल तक पहुंच गए हैं.
बंटी मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में स्थित असाड़ी गांव के आदिवासी समुदाय से आते हैं.
वह बीसीए ग्रैजुएट हैं और फिलहाल मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के तहत ग्रेड 3 पद की तैयारी कर रहे हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक ख़ास बातचीत में बंटी ने अमिताभ बच्चन से मिलने के अपने एक्सपीरियंस, ज्ञान के प्रति अपने जुनून और एक रोल मॉडल बनने की आकांक्षाओं के बारे में बात की.
जब बंटी से बिना किसी सपोर्ट और गाइडेंस के ज्ञान और शिक्षा पाने करने के पीछे की प्रेरणा क्या है, तो उन्होंने कहा, “मेरे माता-पिता बहुत पढ़े-लिखे नहीं हैं. उन्होंने महसूस किया कि जो लोग काम कर रहे हैं उनकी लाइफ स्टाइल अलग है और वे इडिपेंडेट हैं. अगर परिवार का कोई व्यक्ति प्रोफेशनल के तौर पर काम कर रहा है तो यह आने वाली पीढ़ियों के लिए भी फायदेमंद है. जब मेरी एजुकेशन की बात आई तो मेरे माता-पिता ने कभी समझौता नहीं किया. उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया, क्योंकि मुझे गाइड करने वाला कोई नहीं था.”
रियलिटी गेम शो के लिए अपनी तैयारी के बारे में पूछे जाने पर और क्या उन्हें शुरुआत में कोई घबराहट थी, इस पर बंटी कहते हैं, “मैं 2017 से कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहा हूं और तब से मैं KBC का फैन भी हूं. मैं YouTube पर KBC के पुराने एपिसोड देखता था क्योंकि वे नए एपिसोड सीधे शेयर नहीं करते हैं. इससे मुझे शो के क्राइटेरिया और सवालों के बारे में अपनी जानकारी बढ़ाने में मदद मिली. इससे अन्य परीक्षाओं की तैयारी करते समय मेरा आत्मविश्वास भी बढ़ा.”
उन्होंने आगे कहा कि केबीसी में मेरे इंटरव्यू के दौरान, इंटरव्यूअर मेरे जवाबों से इंप्रेस हुए खासकर जब मैंने मेंशन किया कि मैं हॉटसीट पर आने वाला पहला आदिवासी कंटेस्टेंट बनना चाहता था. वे 2017 से मेरे सफर के बारे में जानकर भी इंप्रेस हुए.
बंटी ने कहा कि केबीसी में आना सम्मान और पहचान पाना मेरा सपना रहा है. मैं हमेशा से आने वाली पीढ़ियों के लिए रोल मॉडल बनना चाहता था. केबीसी की मदद से मैं अपनी इच्छा से कहीं अधिक हासिल करने में सक्षम हुआ हूं.
अपने रोल मॉडल के बारे में पूछे जाने पर बंटी ने गर्व से कहा, “मेरे रोल मॉडल हमेशा मेरे माता-पिता रहे हैं क्योंकि अगर उन्होंने मेरी शिक्षा का सपोर्ट नहीं किया होता तो मैं केबीसी के मंच पर नहीं होता. केबीसी मेरे लिए इंस्पिरेशन और सीखने का एक्सपीयंस भी रहा है.”
बंटी ने कहा कि मैं केबीसी मंच के माध्यम से अपना सबसे बड़ा सपना पूरा करने में सक्षम था. अब, मैं अपने जीवन के अन्य लक्ष्यों को भी प्राप्त करने में सक्षम हो जाऊंगा. केबीसी मंच पर पहुंचना किसी के लिए भी बहुत बड़ी उपलब्धि है और मुझे विश्वास है कि मेरी यात्रा बहुत से लोगों को प्रेरित करेगी.
उन्होंने कहा कि आदिवासी पृष्ठभूमि के कई लोगों को अभी भी केबीसी के बारे में जानकारी नहीं है. उनमें से ज्यादातर लोगों को लगता है कि शो में हिस्सा लेने के लिए विशेष ज्ञान की जरूरत होती है. हालांकि, केबीसी के पुराने एपिसोड देखने के बाद मुझे एहसास हुआ कि कई साधारण पृष्ठभूमि वाले लोग भी शो में हिस्सा लेते थे.
बंटी का कहना है कि मेरा दृढ़ विश्वास है कि दृढ़ संकल्प के साथ हम जो भी ठान लें, उसे हासिल कर सकते हैं. मैंने तय किया था कि मैं यह लक्ष्य हासिल करूंगा और मेरी यात्रा मेरे गांव के कई युवाओं को उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए प्रेरित करेगी.
बंटी के घर में टेलीविजन नहीं है लेकिन साल 2016 में उन्हें एक फोन कॉल के माध्यम से केबीसी के बारे में पता चला और उन्होंने शो में आने के लिए खुद को तैयार करने का संकल्प लिया.
KBC 16 में बंटी के बेहतरीन खेल ने अमिताभ बच्चन को भी उनकी सराहना करने के लिए मजबूर कर दिया. उन्होंने कहा, “आप भले ही एक छोटे समुदाय से आते हों लेकिन आपका ज्ञान आपको बड़ा बनाता है.”