रविवार रात दक्षिण त्रिपुरा ज़िले के सबरूम उपमंडल के बागमारा क्षेत्र के हरिदास चौधरीपाड़ा इलाके में 18 वर्षीय गर्भवती आदिवासी युवती सुंदरम त्रिपुरा का शव मिलने से हड़कंप मच गया.
सुंदरम त्रिपुरा की शादी 14 साल की उम्र में तपन जॉय त्रिपुरा से हुई थी और उनका एक दो साल का बच्चा भी है. रविवार दोपहर वह लकड़ी काटने के लिए घर से निकली लेकिन वापस नहीं लौटी.
जब शाम के करीब 7 बजे युवती के परिजनों और स्थानीय लोगों ने खोजबीन की, तब उन्हें घर से लगभग आधा किलोमीटर दूर एक खेत में पहाड़ी के नीचे उसका खून से लथपथ शव मिला.
इसके बाद परिजनों ने देबदारू चौकी से संपर्क किया जिसके बाद मामला मनु थाना पुलिस तक पहुंचा.
शव पर कई चोट के निशान थे. सुंदरम त्रिपुरा के माथे पर तीन गहरी चोटें और गाल व छाती पर नाखूनों के निशान मिले.
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने किया जांच शुरू
सबरूम के उप-मंडल पुलिस अधिकारी (Sub Divisional Police Officer) नित्यानंद सरकार ने पुलिस और फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया.
पुलिस ने सबूत इकट्ठा किए और शव परीक्षण तथा डीएनए परीक्षण की योजना बनाई.
सोमवार दोपहर को टीम को घटनास्थल पर खून के धब्बे और सुंदरम का ताबीज मिला.
इस दौरान यह अफवाह फैल गई कि सुंदरी का अपने चाचिया ससुर सुनील त्रिपुरा के साथ अवैध संबंध था और वह दो महीने की गर्भवती थी.
सुंदरम के पति से पूछताछ की गई जिसमें सुनील त्रिपुरा के बारे में पता चला.
इससे पहले एक बैठक में अवैध संबंधों पर चर्चा की गई थी जिसके कारण सुंदरम के पति और सुनील के बीच तनाव पैदा हो गया था.
सुनील त्रिपुरा ने कबूला गुनाह
सोमवार रात सुनील त्रिपुरा की तलाश शुरू हुई. सिलाचरी पुलिस ने देर रात उसे गिरफ्तार किया जिसके बाद उसे मनु थाना ले जाया गया.
पुलिस ने घटनास्थल से आरोपी के जूते और अन्य सबूत बरामद किए थे. पूछताछ के दौरान सुनील ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
परिवार ने की फांसी की मांग
सुंदरम के परिजनों ने सुनील त्रिपुरा के लिए फांसी की मांग की है.
स्थानीय लोगों ने भी पुलिस के इस तेज़ और सटीक काम के लिए एसडीपीओ नित्यानंद सरकार और उनकी टीम की सराहना की है.