Jharkhand Exit Polls – झारखंड विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद एग्जिट पोल चुके हैं. 2 एग्जिट पोल में झारखंड में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुवाई में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. वहीं, एक एग्जिट पोल में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की अगवाई वाले गठबंधन इंडिया की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है.
‘मैं भी भारत’ की ग्राउंड रिपोर्ट्स में हमने यह बताया था कि मीडिया में बीजेपी की जीत का जो माहौल बना हुआ है वह ज़मीन पर मौजूद नहीं है.
लोकसभा चुनाव और फिर हरियाणा विधानसभा चुनाव में पूरी तरह से ग़लत साबित होने के बाद Exit Poll करने वाली कंपनी झारखंड के मामले में ऐसी तस्वीर पेश करने की कोशिश कर रही हैं जिससे उनकी लाज बच जाए.
मसलन C-Voter Exit Poll एनडीए को 34 और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन को 26 दे रहा है. जबकि 20 सीट पर कांटे की टक्कर बताई जा रही है.
अगर इस लिहाज से देखें, तो सरकार किसी भी गठबंधन की बन सकती है. कुल मिला कर सी-वोटर ने झारखंड में कांटे की टक्कर बताई है.
सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, झारखंड में एनडीए को 41.8 प्रतिशत वोट मिल रहा है. इंडिया को 39.3 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान जताया गया है. अन्य दलों को 18.9 फीसदी वोट मिल सकता है.
चाणक्य स्ट्रेटेजीज और मैट्रीज के पोल में भाजपा और उसके सहयोगी दलों को 42 से 47 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और उसके सहयोगी दलों को 25 से 30 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है. अन्य दलों को 1 से 4 सीटें मिलेंगी, ऐसा पोल कह रहे हैं.
एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल में झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन को 53 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इसमें एनडीए को 25 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. अन्य को 3 सीटें मिल सकती है, ऐसा कहा गया है.
एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में कोल्हान प्रमंडल में भाजपा को 5 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. 9 सीटें इंडिया के खाते में जा रहीं हैं. यहां 35 फीसदी वोट एनडीए को मिलता दिख रहा है, जबकि इंडिया को 49 फीसदी वोट मिल रहे हैं. जेएलकेएम को 7 फीसदी वोट मिलने का अनुमान एक्सिस माई इंडिया के पोल में जताया गया है.
दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल की 15 विधानसभा सीटों में 12 सीट पर इंडिया को बढ़त है. 3 सीट पर एनडीए को जीत मिलती दिख रही है. इस प्रमंडल में एनडीए को 37 प्रतिशत और इंडिया को 47 प्रतिशत मत मिलने का अनुमान है.
जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम को 6 फीसदी मत मिल सकता है. अन्य दलों को 10 फीसदी वोट मिलेंगे, ऐसा एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल का कहना है.
संथाल परगना की 18 सीटों में से एनडीए के खाते में सिर्फ 3 सीटें जाती दिख रहीं हैं. एक्सिस माई इंडिया ने 15 सीटों पर इंडिया गठबंधन को बढ़त दी है. जेएलकेएम और अन्य का यहां खाता भी नहीं खुल रहा है. एनडीए को 37 फीसदी, तो इंडिया को 52 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. जेएलकेएम को 3 प्रतिशत और अन्य को 8 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है.
टाइम्स नाऊ जेवीसी एग्जिट पोल में भी भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों की सरकार बनती दिख रही है. इस पोल में भाजपा+ को 40 से 44 सीटें मिलने का अनुमान है, तो झामुमो+ को 30 से 40 सीटें मिल सकतीं हैं. अन्य दलों को 1-1 सीट मिलने का अनुमान है.
‘मैं भी भारत’ की टीम ने कोल्हान, संथाल परगना और छोटा नागपुर की कई विधान सभा सीटों पर चुनाव प्रचार देखा. इस दौरान हमने पाया कि जेएमएम की जनसभाओं में ज़बरदस्त भीड़ जुट रही थी. यह बात बीजेपी के नेताओं के लिए कहना मुश्किल है.
हमने यह देखा कि बीजेपी के कई बड़े नेता अपनी ही सीट बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इनमें सबसे बड़े नाम दो पूर्व मुख्यमंत्रियों बाबूलाल मरांडी और चंपई सोरेन के लिए जा सकते हैं. इसके अलावा हमने देखा कि जामताड़ा से चुनाव लड़ रहीं सीता सोरेन को एक जनसभा कैंसिल करनी पड़ी क्योंकि उनकी सभा में लोग ही नहीं जुट रहे थे.
जेएमएम के पक्ष में दो बातें स्पष्ट रुप से काम करती हुई दिखाई दे रही थीं, पहली – हेमंत सोरेन के प्रति साहनभूति और भरोसा और दूसरी महिलाओं के लिए 1000 रुपए की स्कीम. इसलिए एग्ज़िट पोल बेशक अभी भी बीजेपी के पक्ष में झुके हुए दिखाई देते हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि JMM के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के आसार ज़्यादा हैं.