HomeAdivasi Dailyहैवानियत की सभी हदें पार, आदिवासी महिला से मारपीट के बाद मुंह...

हैवानियत की सभी हदें पार, आदिवासी महिला से मारपीट के बाद मुंह में ठूंसा मानव मल

एक पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि आरोपी के खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ओडिशा से मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां पर एक आदिवासी महिला के साथ पहले मारपीट की गई और बाद में इंसान का मल खाने पर मजबूर किया.

यह घटना राज्य के बलांगिर जिले में हुई है, जहां एक 20 साल की आदिवासी महिला पर हमला किया गया और उसके मुंह में जबरन मानव मल डाल दिया गया. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि 16 नवंबर को बंगामुंडा थानाक्षेत्र के जूराबंधा गांव में यह घटना हुई. एफआईआर के मुताबिक, आरोपी गैर-आदिवासी शख्स अभय बाग आदिवासी महिला के खेत से ट्रैक्टर ले जा रहा था जिससे फसल को नुकसान हो रहा था, जिसपर महिला ने उसका विरोध किया.

इस पर आरोपी ने महिला के साथ मारपीट की और उसके मुंह में जबरन मानव मल डाल दिया.

फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जानकारी दी है कि आरोपी फरार है और उसे पकड़ने की कोशिशें जारी हैं.

एक पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की कि आरोपी के खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

विपक्षी बीजू जनता दल (बीजद) के सांसद निरंजन बिसी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है, जिससे आदिवासियों में गुस्सा है.

बलांगीर के पुलिस अधीक्षक ने भी कहा कि आरोपी फरार है, पुलिस उसे पकड़ने में जुटी हुई है.

इस घटना के बाद इलाके में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. आदिवासी कल्याण संघ के सदस्यों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन शीघ्र कार्रवाई करने में विफल रहता है, तो वे विरोध प्रदर्शन करेंगे.

आदिवासी संगठन, पीड़िता के परिवार और जुराबांधा गांव के लोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

वहीं पीड़िता के परिवारवालों और प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि आरोपी के राजनीतिक संबंध होने के कारण पुलिस कार्रवाई में देरी हो रही है.

पीड़िता के एक रिश्तेदार ने कहा कि शिकायत दर्ज कराए हुए चार दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments