HomeAdivasi Dailyजम्मू कश्मीर में जनजातीय विकास में उल्लेखनीय योगदान के लिए मिलेंगे ट्राइबल...

जम्मू कश्मीर में जनजातीय विकास में उल्लेखनीय योगदान के लिए मिलेंगे ट्राइबल अवार्ड

बेस्ट ट्राइबल अचीवर्स श्रेणी के तहत 10 पुरस्कार दिए जाएंगे. इनमें 5 पुरुष और 5 महिलाएं होंगी. यह पुरस्कार हासिल करने वालों को 50,000 रुपये का नकद पुरस्कार, एक प्रशस्ति पत्र दिए जाएगा. यह अवार्ड खेल, शिक्षा, संस्कृति, साहित्य, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और जैव विविधता के क्षेत्रों में काम के लिए दिए जाएंगे.

जम्मू कश्मीर सरकार ने प्रदेश में जनजातीय विकास और शोध के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों, गैर सरकारी संगठनों और संस्थानों के लिए ट्राइबल अवार्ड देने की घोषणा की है.

जनजातीय क्षेत्र में योगदान के लिए दिए जाने वाले इस पहले अवार्ड के लिए ट्राईबल रिसर्च इंस्टीट्यूट जम्मू कश्मीर ने नामांकन मांगे हैं. यह फैसला मंगलवार को जनजातीय मामलों के विभाग के सचिव डॉक्टर शाहिद इकबाल चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया.

शाहिद इकबाल चौधरी ने कहा कि जनजातीय पुरस्कार प्रदेश में आदिवासियों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति के उत्थान की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम है.

बेस्ट ट्राइबल अचीवर्स श्रेणी के तहत 10 पुरस्कार दिए जाएंगे. इनमें 5 पुरुष और 5 महिलाएं होंगी. यह पुरस्कार हासिल करने वालों को 50,000 रुपये का नकद पुरस्कार, एक प्रशस्ति पत्र दिए जाएगा. यह अवार्ड खेल, शिक्षा, संस्कृति, साहित्य, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और जैव विविधता के क्षेत्रों में काम के लिए दिए जाएंगे.

वहीं लोगों, पंचायती राज संस्थानों, गैर सरकारी संगठनों को अनुसूचित जनजातियों को सहयोग देने के लिए दो अवार्ड दिए जाएंगे. इसके साथ जनजातीय विकास के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर सामाजिक-आर्थिक सुधार लाने वाली पंचायतों, ब्लॉक विकास परिषद, जिला विकास परिषद के लिए भी दो अवार्ड होंगे. उन्हें 1 लाख रुपए नकद पुरस्कार, एक प्रशस्ति पत्र और ट्रॉफी दी जाएगी. इस राशि का इस्तेमाल पंचायत में सामुदायिक संपत्ति के निर्माण के करना होगा.

डॉक्चर शाहिद चौधरी ने बताया कि सभी 3 श्रेणियों में पुरस्कारों के लिए नामांकन संबंधित उपायुक्त की अध्यक्षता वाली जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी (DLSC) को भेजने होंगे. कमेटी पुरस्कारों को अंतिम रूप दे सरकार को भी अपनी रिपोर्ट देगी. नामांकन भेजने की आख़िरी तारीख़ 19 जनवरी है और गणतंत्र दिवस 2022 की पूर्व संध्या पर जम्मू-कश्मीर के जनजातीय मामलों के विभाग द्वारा पुरस्कारों की घोषणा की जाएगी.

सरकार ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में चालीस अधिकारियों की डयूटी लगाने के निर्देश जारी किए है. सामान्य प्रशासनिक विभाग की तरफ से जारी आदेश के तहत विभिन्न विभागों के अधीनस्थ सचिवों की तैनात की जाएगी. इन अधिकारियों को 21 जनवरी को डिवीजनल कमिश्नर कार्यालय जम्मू में उपस्थित होना होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments