HomeAdivasi Dailyभारत-म्यांमार सीमा पर बाड़ लगाने के खिलाफ मणिपुर, मिज़ोरम में प्रदर्शन

भारत-म्यांमार सीमा पर बाड़ लगाने के खिलाफ मणिपुर, मिज़ोरम में प्रदर्शन

इस रैली का आयोजन यूनिफिकेशन ऑर्गनाइजेशन (ZORO), नागालैंड इंडिजिनस पीपुल्स फोरम (NIPF), कुकी इंपी टेंग्रौपाल डिस्ट्रिक्ट (KIT) और टेंग्नौपाल में कुकी स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (KSO) के बैनर तले किया गया था.

म्यांमार के साथ फ्री मूवमेंट रिजीम (Free Movement Regime) को रद्द करने और पड़ोसी देश के साथ अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर बाड़ लगाने के केंद्र सरकार के फैसले विरोध में गुरुवार को मणिपुर में बड़ी रैली का आयोजन किया गया.

दरअसल, सरकार के इस फैसले की निंदा करने के लिए कुकी ज़ो आदिवासी समुदाय (Kuki Zo tribal community) के बड़ी संख्या में लोगों ने गुरुवार को मणिपुर और मिज़ोरम में रैलियां आयोजित कीं.

केंद्र ने सीमा के दूसरी ओर से ‘अवैध प्रवासन’ को रोकने के लिए भारत-म्यांमार सीमा पर बाड़ लगाने और एफएमआर को रद्द करने की घोषणा की है. यह निर्णय संभावित रूप से मुक्त आवाजाही व्यवस्था को खत्म कर सकता है जो वर्तमान में सीमा के निवासियों को औपचारिक दस्तावेज के बिना एक-दूसरे के क्षेत्र में 16 किलोमीटर तक पार करने की अनुमति देता है.

मणिपुर और केंद्र सरकार ने पूर्वोत्तर राज्य में जातीय संघर्ष के कारणों में से एक के रूप में अवैध आप्रवासन को जिम्मेदार ठहराया, जिसके कारण पिछले साल 3 मई से 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई.

रैली के आयोजकों ने कहा कि सैकड़ों कुकी ज़ो आदिवासी लोगों ने मणिपुर के तेंगनौपाल जिला (Tengnoupal district) मुख्यालय में एक रैली का आयोजन किया. जबकि हजारों प्रदर्शनकारियों ने कई जुलूसों में हिस्सा लिया, जो म्यांमार सीमा के करीब कई गांवों को कवर करते हैं.

मणिपुर 390 किलोमीटर और मिजोरम 510 किलोमीटर लंबी म्यांमार के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करते हैं.

ज़ो यूनिफिकेशन ऑर्गनाइजेशन (ZORO), कुकी इनपी और कुकी स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन ने एक रैली का आयोजन किया जो सेंट पीटर चर्च से शुरू हुई और तेंगनौपाल में डिप्टी कमिश्नर के कार्यालय पर समाप्त हुई.

मिज़ोरम में ज़ोरो द्वारा आयोजित रैलियां चम्फाई और लुंगलेई जिलों में आयोजित की गईं. ज़ोरो एक मिज़ो समूह है जो भारत, बांग्लादेश और म्यांमार की सभी चिन-कुकी-मिज़ो-ज़ोमी जनजातियों को एक प्रशासन के तहत लाना चाहता है.

ज़ोरो के महासचिव एल.रामदीनलियाना रेन्थलेई ने कहा, ‘वफ़ाई और आसपास के गांवों के हजारों लोगों ने सुबह जुलूस निकाला, जबकि लगभग 7,000 प्रदर्शनकारियों ने ज़ोखावथर रैली में हिस्सा लिया.’

उन्होंने दावा किया कि म्यांमार के ख्वामावी और पड़ोसी गांवों के सैकड़ों लोगों ने भी ज़ोखावथर रैली में हिस्सा लिया, हालांकि कई लोग भारत में प्रवेश नहीं कर सके क्योंकि संबंधित अधिकारियों को किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए फ्रेंडशिप गेट बंद करना पड़ा था.

ज़ोखावथर में रैली को संबोधित करते हुए ज़ोरो अध्यक्ष आर. संगकाविया ने केंद्र से उन मूल निवासी लोगों, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा से विभाजित हैं. उनको मूल निवासियों के अधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र घोषणा (यूएनडीआरआईपी), 2007 के अनुच्छेद 36 के अनुसार अधिकार दिए जाने का आग्रह किया.

अनुच्छेद 36(1) आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक उद्देश्यों के लिए गतिविधियों सहित सीमाओं के पार संबंध बनाए रखने के स्वदेशी लोगों के अधिकार को मान्यता देता है और अनुच्छेद 36(2) में प्रावधान है कि राज्यों का दायित्व है कि वे इस अधिकार का अमल सुनिश्चित करें.

संगकाविया ने कहा, ‘हम भारत-म्यांमार सीमा पर बाड़ लगाने और एफएमआर को वापस लेने की कोशिश का विरोध जारी रखेंगे.’

इससे पहले मिज़ोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने कहा था कि उनकी सरकार चाहती है कि एफएमआर को यह दावा करते हुए बरकरार रखा जाए कि भारत और म्यांमार में रहने वाले मिज़ो लोग वर्तमान अंतरराष्ट्रीय सीमा को स्वीकार नहीं कर सकते क्योंकि इसका सीमांकन मिज़ो लोगों से परामर्श किए बिना ब्रिटिशों द्वारा किया गया था.

फरवरी 2021 में पड़ोसी देश में सैन्य तख्तापलट के बाद म्यांमार के 31 हज़ार से अधिक लोगों ने मिज़ोरम में शरण ली है. उनमें से एक बड़ा वर्ग चिन जनजाति से है, जिसे ज़ो समुदाय के नाम से भी जाना जाता है. वे मिज़ोरम के मिज़ो समुदाय के समान वंश और संस्कृति साझा करते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments