HomeAdivasi Dailyआंध्र प्रदेश-तेलंगाना की सीमा पर सड़क हादसे में 6 आदिवासी मजदूरों की...

आंध्र प्रदेश-तेलंगाना की सीमा पर सड़क हादसे में 6 आदिवासी मजदूरों की चली गई जान

पालनाडु जिले के पुलिस अधीक्षक वाई रवि शंकर रेड्डी ने कहा कि पीड़ित नलगोंडा जिले के दमराचारला मंडल के रहने वाले थे और कृषि क्षेत्रों में काम करने के लिए पालनाडू जिले जा रहे थे. सभी पीड़ित तेलंगाना के नालगोंडा जिले के दमराचारला मंडल के नरसापुर गांव के रहने वाले थे.

आंध्र प्रदेश-तेलंगाना सीमा के पास बुधवार तड़के आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले के पोंडुगला गांव में एक ऑटो-रिक्शा की ट्रक से टक्कर हो जाने से छह लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. दुर्घटना पीड़ित आदिवासी थे जो पड़ोसी राज्य तेलंगाना के रहने वाले थे और कृषि श्रमिकों के रूप में काम करने के लिए पलनाडु जिले के पुलीपाड़ा जा रहे थे.

पुलिस के मुताबिक, तेलंगाना के नालगोंडा जिले की ओर जा रहे एक ट्रक ने नलगोंडा से पलनाडु की ओर आ रहे ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी. ऑटो रिक्शा में टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक तेलंगाना की ओर भाग गया.

पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया और उस ट्रक का पता लगाया. पुलिस की तफ्तीश में पंजीकरण नंबर तमिलनाडु का निकला. घायलों को गुरजाला के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पालनाडु जिले के पुलिस अधीक्षक वाई रवि शंकर रेड्डी ने कहा कि पीड़ित नलगोंडा जिले के दमराचारला मंडल के रहने वाले थे और कृषि क्षेत्रों में काम करने के लिए पालनाडू जिले जा रहे थे. सभी पीड़ित तेलंगाना के नालगोंडा जिले के दमराचारला मंडल के नरसापुर गांव के रहने वाले थे.

इस बीच, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने छह आदिवासी मजदूरों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की और शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.

उन्होंने मिरयालगुडा के विधायक एन भास्कर राव को घायल व्यक्तियों को तत्काल बेहतर चिकित्सा प्रदान करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिवार को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments