पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में दो अलग-अलग घटनाओं में घर के बाहर खेल रही नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किया गया और एक लापता आदिवासी महिला का शव तालाब में पाया गया.
मुर्शिदाबाद जिले के रानीपुर गांव में शनिवार शाम को एक स्थानीय युवक द्वारा नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के बाद उसके पड़ोसियों ने कथित तौर पर उसे पास के जंगल में बच्ची का यौन शोषण करते हुए पकड़ लिया.
पीड़िता के पिता के एक दोस्त ने कहा, “जब बच्ची बाहर खेल रही थी तब मैं छत पर उसके पिता से बात कर रहा था. अचानक एक लड़का उसे गोद में उठाकर चला गया. हमने उनका पीछा किया और काफी देर बाद उसे ढूंढ़ निकाला.”
ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई की और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माजिद इकबाल ने कहा कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
बच्ची को बचाए जाने के समय वह बेहोश थी और गंभीर चोटों के कारण उसका इलाज चल रहा है.
दूसरी घटना में 18 वर्षीय आदिवासी महिला तीन दिनों से लापता होने के बाद उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखली में एक तालाब में मृत पाई गई. उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे, मुंह बंद था और कमर पर ईंट बंधी हुई थी.
स्थानीय निवासियों ने बताया कि उसे 30 साल के एक व्यक्ति के साथ मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे देखा गया था.
मृतक महिला का नाम शरमा मुंडा है.
महिला के परिजनों ने दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है.
पुलिस अधीक्षक हुसैन मेहदी रहमान ने कहा कि हत्या की जांच चल रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उसकी मौत का सही कारण पता चलेगा.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे लोगों ने युवती के घर से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित एक तालाब में उसका शव देख पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
बशीरहाट जिला अस्पताल में कार्यकारी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम किया गया.
पुलिस का कहना है कि मृतका के फोन के कॉल लिस्ट की जांच की जा रही है. दो युवकों पर संदेह है.
पुलिस ने बताया कि इलाके के लोगों ने उन्हें बताया कि उसे आखिरी बार 30 साल के एक आदमी के साथ मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे देखा गया था.
पुलिस ने कहा कि हत्या की जांच चल रही है लेकिन महिला के परिवार ने आरोप लगाया कि उसके साथ बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गई.
मृतक महिला के परिजनों का कहना है कि युवती अपनी मां के साथ बकरी चराने गई थी. उसकी मां कुछ देर बाद घर चली आई लेकिन वह शाम तक नहीं लौटी. जिसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई. देर रात तक उसका कुछ पता नहीं मिलने पर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई.
वहीं इस बीच, महिला की दादी ने राष्ट्रीय महिला आयोग को पत्र लिखकर मौत की जांच की मांग की है.
ये दोनों घटनाएं दक्षिण 24 परगना जिले की एक अदालत द्वारा जयनगर में एक नाबालिग लड़की के बलात्कार और हत्या के लिए एक व्यक्ति को मौत की सजा सुनाए जाने के बाद सामने आई हैं.