HomeElections 20242 अक्टूबर को झारखंड में 79,150 करोड़ की आदिवासी कल्याण योजना का...

2 अक्टूबर को झारखंड में 79,150 करोड़ की आदिवासी कल्याण योजना का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी का यह दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. खासकर आदिवासी समुदाय के लिए क्योंकि पिछले 18 सितंबर को केंद्रीय मंत्रीपरिषद से पारित जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान को लॉन्च कर सकते हैं. अभियान का लक्ष्य जनजातीय बहुल आदिवासी परिवारों और गांवों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाना है.

झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड की आदिवासी आबादी को बड़ी सौगात देने वाले हैं. पीएम मोदी 2 अक्टूबर को झारखंड के हज़ारीबाग का दौरा करेंगे और इस दौरान धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत करने के अलावा 83 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी.

अपने इस दौरे पर मोदी 40 एकलव्य स्कूलों का उद्घाटन करेंगे, 25 एकलव्य स्कूलों की आधारशिला रखेंगे और प्रधानमंत्री-जनमन के तहत कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

पीएमओ ने कहा कि देश भर में जनजातीय समुदायों के व्यापक और समग्र विकास को सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री 79,150 करोड़ रुपये से अधिक के कुल परिव्यय के साथ धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत करेंगे.

इस अभियान के तहत 30 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 549 जिलों और 2,740 ब्लॉकों के करीब 63 हज़ार गांवों को कवर किया जाएगा और इससे 5 करोड़ से अधिक आदिवासी लोगों को लाभ होगा.

इस अभियान में केंद्र सरकार के 17 मंत्रालय और विभाग अपनी सेवाओं व सुविधाओं से जनजातीय समुदाय को जोड़कर इनके विकास में अतिरिक्त सक्रियता से कार्य करेंगे.

पीएमओ ने कहा कि जनजातीय समुदायों के लिए शैक्षिक बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए, प्रधानमंत्री 40 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (ईएमआरएस) का उद्घाटन करेंगे और 2,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले 25 ईएमआरएस के लिए आधारशिला रखेंगे.

वे प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम-जनमन) के तहत 1360 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

इन परियोजनाओं में 1,380 किलोमीटर से अधिक सड़कें, 120 आंगनवाड़ी केंद्र, 250 बहुउद्देशीय केंद्र और 10 स्कूल छात्रावासों का निर्माण शामिल है.

इसके अलावा पीएम मोदी पीएम-जनमन (PM-JANMAN) उपलब्धियों के हिस्से के रूप मे प्रमुख उपलब्धियों का भी अनावरण करेंगे, जिनमें 3,000 गांवों में 75,800 से अधिक विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (PVTGs) के घरों का विद्युतीकरण, 275 मोबाइल चिकित्सा इकाइयों का संचालन, 250 वन धन विकास केंद्रों की स्थापना और 5,550 से अधिक पीवीटीजी गांवों में ‘नल से जल’ कार्यक्रम के माध्यम से स्वच्छ पेयजल का प्रावधान शामिल है.

पीएम मोदी का पिछले 17 दिनों में यह दूसरा झारखंड दौरा होगा. इससे पहले वे 15 सितंबर को जमशेदपुर गए थे.

हजारीबाग में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ नेता लगातार दौरे कर रहे हैं. हाल ही में पार्टी के चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने भी हजारीबाग का दौरा कर तैयारियों की समीक्षा की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments