लोक सभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि आज देश में संविधान और मनुस्मृति के बीच में संघर्ष है. संविधान सम्मान सम्मेलन में बोलते हुए राहुल गांधी ने दोहराया कि जब आदिवासियों को बीजेपी वनवासी कहती है तो वह आदिवासियों के सम्मान और अधिकार को नकारती है.
राहुल गांधी ने कहा “जब BJP के लोग आदिवासी को वनवासी कहते हैं.तब वे आपके इतिहास, आपके जीने के तरीके को खत्म करने की कोशिश करते हैं। आदिवासी का मतलब है: देश के सबसे पहले मालिक, आदिवासी सिर्फ एक शब्द नहीं हैं, बल्कि आपका पूरा इतिहास है.”
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आज के भाषण से यह स्पष्ट है कि झारखंड विधान सभा चुनाव में भी इंडिया गठबंधन की तरफ से संविधान और आरक्षण बचाओ के नारे के आस-पास नैरेटिव तैयार करने की कोशिश होगी.
राहुल गांधी आदिवासी बनाम वनवासी का मुद्दा अक्सर आदिवासी इलाकों की चुनावी रैलियों में उठाते रहे हैं. उन्होंने संविधान सम्मान सम्मेलन में बोलते हुए कहा कि आज मीडिया से लेकर चुनाव आयोग और अन्य संस्थाएं संविधान की रक्षा करने की ज़िम्मेदारी नहीं निभा रही हैं.
झारखंड में 13 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान होगा. इस चुनाव में एक तरफ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृ्त्व में इंडिया गठबंधन होगा तो दूसरी तरफ़ बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन चुनाव लड़ेगा.
बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के बीच सीटों का बंटवारा हो चुका है. इसके अनुसार झारखंड में बीजेपी 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उसकी सहयोगी आजसू 10 सीटों पर, जनता दल (यू) 2 सीटों पर और चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामबिलास) एक सीट पर चुनाव लड़ेगी.
उधर यह बताया जा रहा है कि इंडिया गठबंधन में यह तय हुआ है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. जबकी 11 सीटों पर आरजेडी और लेफ्ट पार्टी चुनाव लड़ेंगी.
यह उम्मीद की जा रही है कि राज्य के मुख्य मंत्री और जेएमएम के नेता हेमंत सोरेन और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के बीच मुलाक़ात के बाद इन दोनों पार्टियों के बीच भी सीटों का बंटवारा जल्दी ही घोषित कर दिया जाएगा.