पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा के कई ज़िलों में बाढ़ ने भारी तबाही मची है. जिन इलाकों में बाढ़ ने तबाही मचाई है उनमें ज़्यदातार जनसंख्या आदिवासी है.
इस बाढ़ ने जो नुकसान किया है उससे पहले से आर्थिक तौर से कमज़ोर आदिवासी परिवार बहुत मुसिबत में हैं. राज्य में बाढ़ से हुए नुकसान का जायज़ा लेने के लिए केंद्र की टीम गई थी.
लेकिन बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए अभी केंद्र ने कोई धनराशी जारी नहीं की है. सीमित साधनों वाले राज्य त्रिपुरा के लिए बाढ़ से हुई तबाही से निपटना आसान नहीं है.
इस बाढ़ से हुए नुकसान के बारे में राष्ट्रीय मीडिया में बहुत कम चर्चा हुई है. मैं भी भारत की कार्यकारी संपादक चित्रिता सान्याल ने त्रिपुरा के कैबिनेट मंत्री अनिमेष देबबर्मा से विस्तार से बातचीत की है.
अनिमेष देबबर्मा लगातार बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत सामग्री बांटते और लोगों को सांत्वना देते देखे गए थे.