2018 के विधान सभा चुनाव में भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) ने राजस्थान के आदिवासी इलाकों में एंट्री लेते हुए शानदार प्रदर्शन किया. इस पार्टी ने पहली बार चुनाव लड़ा और दो सीटें जीत लीं.
पार्टी चौरासी और सागवाड़ा सीटें जीतने में कामयाब रही थी. पिछले यानि साल 2018 के विधान सभा चुनाव में बीटीपी ने राजस्थान की 11 विधान सभा सीटों पर चुनाव लड़ा था.
इस चुनाव में बीटीपी दो सीटें जीतने के अलावा दो सीटों पर दूसरे नंबर पर रही थी. कुल मिला कर इस चुनाव में भारतीय ट्राइबल पार्टी का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा था.
लेकिन पिछले 5 सालों में राजस्थान में बीटीपी की स्थिति बेहद कमज़ोर हो गई है. उसके ज़्यादातर कार्यकर्ता पार्टी छोड़ चुके हैं. आख़िर पार्टी की यह हालत कैसे हो गई. हमने बीटीपी के राजस्थान अध्यक्ष वेला राम घोघरा से विस्तार से बात की. देखिये यह बातचीत.